पेट्रोल के दाम का कोई असर नहीं, अब भी बिक रहे हैं लाखों दोपहिया वाहन

Two Wheelers in India

नई दिल्ली। पेट्रोल के मूल्य में भले ही लगातार बढोत्तरी हो रही हो, पेट्रोल बाइक्स और स्कूटर्स की डिमांड और बिक्री में कमी नहीं आई है। हर महीने भारतीय बाजार में लाखों दोपहिया वाहनों की बिक्री अब भी हो रही है।

हालांकि अक्टूबर में टॉप 10 टूव्हीलर्स की बिक्री में 16.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली हो, फिर भी 11 लाख से ज्यादा बाइक्स और स्कूटर बिक गए।

सबसे ज्यादा बिकी ये मोटरसाइकिल

अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन में एक बार फिर Hero Splendor ने बाजी मार ली है। अक्टूबर में इसकी 2,67,821 यूनिट्स बिकी हैं। कंपनी अपनी स्प्लेंडर बाइक को तीन मॉडल्स में लाती है, जो Splendor+, Splendor iSmart और Super Splendor हैं।

कीमत की बात करें तो स्प्लेंडर+ की कीमत 64,850 रुपये, स्प्लेंडर आईस्मार्ट की कीमत 69,650 रुपये और सुपर स्प्लेंडर की कीमत 73,900 रुपये से (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) शुरू होती हैं।

सबसे सस्ते मॉडल की बात करें तो Splendor+ में कंपनी 97.2cc इंजन देती है। यह इंजन 8.01PS की पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

ARAI के मुताबिक, स्प्लेंडर में 80KMPL तक का माइलेज मिलता है। बाइक में i3s टेक्नोलॉजी मिलती है, जो 5 सेकेंड तक ट्रैफिक में खड़े रहने पर बाइक को ऑटोमैटिकली बंद कर देती है। इसमें ट्यूबलैस टायर्स दिए गए हैं।

ये है अन्य टॉप 5 बाइक्स

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Honda Activa स्कूटर रहा है, जिसकी अक्टूबर में 1,96,699 यूनिट्स बिकी हैं।

वहीं, तीसरे और चौथे पायदान पर Hero HF Deluxe और Honda CB Shine बाइक्स रही हैं।

इनकी क्रमश: 1,64,311 यूनिट्स और 1,13,554 यूनिट्स बिकी हैं।

पांचवें पायदान पर Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल रही, जिसकी अक्टूबर 2021 में 86,500 यूनिट्स बिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button