
फेसबुक डेटा में लगी सेंध… चोरी हुई आपकी यह पर्सनल डिटेल्स, प्राइवेसी पर बड़ा खतरा
Facebook Data Leak: साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने डेटा लीक को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट दी है। इसमें कहा गया है कि फेसबुक के लगभग 1 लाख से ज्यादा यूजर्स का डेटा खतरे में है। ये डेटा लीक ब्रीच फॉरम पर भी मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक, डेटा में पूरा नाम, प्रोफाइल, ईमेल, फोन नंबर और लोकेशन की जानकारी शामिल है। इस जानकारी का फायदा स्कैमर्स को बढ़ावा मिल सकता है।
कैसे लीक हुआ इसकी डेटा?
अभी तक ये जानकारी कैसे लीक हुई है, इसकी जानकारी सामने नहीं है। हालांकि, इसकी जांच की जा रही है। ऐसे में एक बार फिर डेटा सुरक्षा का मामला फिर से चर्चा में आ गया है। इसी का साथ डिजिटल स्पेस में भी सवाल खड़े हो गए हैं कि सोशल मीडिया यूजर्स की जानकारी कितनी सुरक्षित है। रिसर्चर्स ने यूजर्स को सलाह दी है कि इस मामले को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है।
किसने किया खुलासा?
आपको बता दे कि इस डेटा लीक का खुलासा दिल्ली में स्थित एक NGO ने किया है. जिसका नाम CyberPeace है, CyberPeace के जानकारी के अनुसार लीक हुए डेटा में Facebook यूजर्स का उनका पूरा नाम, ईमेल, प्रोफाइल डिटेल्स, यूजर्स की लोकेशन और उनके फोन नंबर शामिल है. CyberPeace ने ये आशंका जाहिर की है कि यूजर्स पर फिशिंग अटैक हो सकता है.CyberPeace का कहना की मेटा ने इस पर अभी तक कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. NGO का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है जिससे ये पता किया जा सके की डेटा लीक के पीछे किसका हाथ है. इस NGO ने चिंता जताया है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का डेटा लीक होना चिंता की बात है. इससे यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को बड़ा खतरा हो सकता है.
क्या होता है फिशिंग?
फ़िशिंग हैकर्स के द्वारा इंटरनेट पर नकली वेबसाइट या ईमेल के माध्यम से इंटरनेट यूजर्स के साथ की गयी जालसाजी को कहा जाचा है.फ़िशिंग भी एक तरीके का साइबर अपराध होता है जिसमें हैकर्स लोगं को शिकार बनाकर उनसें पैसे की मांग करते है.
कैसे रखे Facebook पर डेटा सेफ?
अपने फेसबुक अकाउंट की प्राइवेसी को मजबूत बनाने के लिए हमें टू-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा अपने पर्सनल डीटेल को हाइड कर दे.कौन आपकी प्रोफाइल, पोस्ट देख सकता है और कौन आपको पोस्ट में टैग कर सकता है. इसके अलावा आपको चाहिए की आप अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए यूनिक पासवर्ड बनाये कभी कमजोर पासवर्ड ना बनाये. जब भी पासवर्ड बनाये नंबर, वर्ड और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करके ही बनाये.
यह भी पढ़ें…
3 फुट के अब्दू की होगी दुबई में ग्रैंड वेडिंग, शारजाह की लड़की से शादी
‘सबसे गंदा शहर’ जहाँ साँस लेने से भी आप बीमार हो सकते हैं जानिए कहा है वो शहर
अजब प्रेम की गजब कहानी… भूत के प्यार में पागल हुई महिला, सालों से है रिलेशनशिप