‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल कन्फर्म, दिग्गज फिल्मकार के पिता लिखेंगे कहानी

बजरंगी भाईजान

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में ‘बजरंगी भाईजान’ शामिल है। फिल्म को देशभर में दर्शकों ने खूब प्यार दिया।

सीक्वल फिल्मों के इस दौर में सलमान ने फैन्स को तोहफा दिया और ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल की जानकारी दी है।

मुंबई में फिल्म ‘आरआरआर’ की प्री-रिलीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सलमान खान ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा की। इस सीक्वल को ‘बाहुबली’ फेम निर्देशक एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे।

आरआरआर की टीम को किया सपोर्ट

सलमान खान ‘आरआरआर’ की टीम को सपोर्ट करने के लिए मौके पर मौजूद रहे। वह एयरपोर्ट से वेन्यू पर पहुंचे।

कार्यक्रम में सलमान खान के अलावा करण जौहर, जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और ‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली भी थे। अनुमान था कि अजय देवगन भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे लेकिन वह नहीं आए।

शेयर की तस्वीर

सलमान ने कलाकारों के साथ स्टेज पर कुछ हंसी-मजाक भरे पल बिताए। उन्होंने कहा कि राजामौली के पिता ने उनके करियर की हिट फिल्मों में से एक लिखी थी।

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में #RRRMOVIE लिखा।

बता दें कि ‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी थी। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था।

इसमें सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर और हर्षाली मल्होत्रा की मुख्य भूमिका थी। फिल्म 17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी।

Back to top button