Meta Gala 2024: आलिया भट्ट ने देसी लुक में बिखेरा हुस्न का जलवा, थम गईं सबकी निगाहें

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सज-धजकर दुनिया के सबसे बडे़ फैशन इवेंट में पहुंचीं, तो सबकी नजरें उन पर ही थम गईं। आलिया ने मेटा गाला 2024 में अपने देसी लुक से लोगों के दिलों को जीत लिया। आलिया भट्ट के ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रहे हैं।

दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला शो हर साल न्‍यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाता है। ये न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के सपोर्ट के लिए एक चैरिटेबल फैशन शो है। इसकी शुरुआत 1948 में सोसाइटी मिडनाइट सपर के रूप में शुरू हुई थी।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे और अदाकराएं अपने फैशन से रेड कारपेट पर चार चांद लगाती हैं। दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियों के बाद अब हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित हुए मेट गाला 2024 में अपना जलवा बिखेरा।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

कई इंटरनेशनल इवेंट्स में भारतीय पोशाक साड़ी पहनकर चार चांद लगाने वाली आलिया भट्ट ने कारपेट पर साड़ी चुनकर भारतीय संस्कृति का परचम लहरा दिया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

1965 घटों में कारीगरों ने तैयार की आलिया की साड़ी
आलिया भट्ट की इस खास साड़ी को 1965 घटों में तैयार किया है। 163 कारीगरों ने मिलकर इस पर खूबसूरर एम्ब्रॉयडरी की है। फ्लोरल मोटिफ का वर्क साड़ी को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। साड़ी में लॉन्ग ट्रेल अटैच्ड है, जो आलिया भट्ट के लुक पर चार चांद लगा रहा।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

ब्लाउज डिजाइन कमाल का
एक्ट्रेस ने इस साड़ी से मैच करते ब्लाउज को कैरी किया है। जिसके साथ नेट की स्लीव्स हैं। ये डबल फ्रिल मेगा लेंथ स्लीवस हैं। वहीं बैक से डीप वी नेक है और इसके अंत में एक खूबसूरत बो बनाई गई है। 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

मेकअप और हेयरस्टाइल  
एक्ट्रेस नें हेयरस्टाइल के लिए बालों की छोटी-छोटी चोटियां बनाकर उनका  ऊंचा बन बनाया है। जिसे हल्का मैसी लुक दिया गया है। इस हेयर स्टाइल को उन्होंने एक सुंदर हेड पीस से सजाया है। वहीं मेकअप को ग्लोइंग और सिंपल रखा है। 

आलिया भट्ट बहुत जल्द ‘जिगरा’ में नजर आएंगी। यह एक स्पाई फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज में’ नजर आ चुके वेदांग रैना भी इस मूवी का हिस्सा हैं।

 

Back to top button