पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान, स्टीव स्मिथ उप-कप्तान
मेलबर्न। तेज गेंदबाज पैट कमिंस अब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान होंगे। वह टिम पेन की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे और आगामी एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान हैं।
नए बदलाव के तौर पर कमिंस को कप्तानी और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को उप-कप्तानी दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पांच सदस्यीय चयन समिति के सामने साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद कमिंस की नियुक्ति की गई है।
इसी के साथ पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही, वह महान गेंदबाज रिची बेनो के बाद किसी भी फॉर्मेट में कंगारू टीम की कप्तानी करने वाले पहले गेंदबाज भी होंगे।
दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज कमिंस ने कप्तान बनने के बाद कहा, ‘मैं एशेज सीरीज से पहले इस भूमिका को स्वीकार करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं वही नेतृत्व प्रदान कर सकता हूं जो टिम पेन ने पिछले कुछ वर्षों में ग्रुप को दिया है।’
गौरतलब है कि टिम पेन ने 2017 के सेक्सटिंग की घटना के खुलासे के बाद पिछले हफ्ते सनसनीखेज तरीके से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब पेन ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने की भी इच्छा जताई है।