
पूरे भारत में आज त्योहारों की धूम, प्रधानमंत्री ने दी मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण तक आज त्योहारों की धूम है। देश में आज मकर संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी, बिहू सहित कई त्योहार मनाए जा रहे हैं। तमिलनाडु में आज जलीकट्टू का भी कार्यक्रम होगा।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें। सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।’
पोंगल की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘सभी को पोंगल की बधाई, विशेषकर मेरी तमिल बहनों और भाइयों को। यह त्योहार तमिल संस्कृति का सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है।
हमें अच्छे स्वास्थ्य और सफलता का आशीर्वाद मिले। यह त्योहार हमें प्रकृति के साथ सद्भाव से रहने और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित करता है।’
इसी कड़ी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तमिलनाडु में हैं। वे यहां पोंगल त्योहार के जश्न में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
उन्होंने यहां चेन्नई के पोन्नियमनमेडु में श्री कादुम्बडी चिन्नम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की और पोंगल के जश्न में शामिल हुए।