
Kiss Day: रिश्ते को मजबूत बनाने का दिन है किस डे, पार्टनर को भेजें प्यार भरे मैसेज
Valentines Week 2024: वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन Kiss Day मनाया जाता है. किस डे इस वीक का एक प्रमुख आकर्षण बन गया। यह अपने पार्टनर को करीब लाने और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देने के लिए बेहद अहम माना जाता है।

फिजाओं में हर तरफ बस प्यार की खुशबू फैली हुई है। सभी कपल्स वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस प्यार से भरे इस वीक का जश्न मना रहे हैं। इस रोमांटिक वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू होती है। वहीं, इस वीक के सातवें दिन यानी 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। एक कपल के लिए यह दिन काफी खास होता है।
वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. वैसे तो इस पूरे वीक में कई दिन आते हैं, जब पार्टनर एक दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट देते हैं. लेकिन किस डे कपल्स के लिए खास होता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को किस करके अपने प्यार को जाहिर करते हैं. माना जाता है कि इस तरह से उनका रिश्ता और भी गहरा होता है.
किस डे का इतिहास
किस डे को मनाने की शुरुआत इसकी लोकप्रियता 20वीं सदी के अंत में देखने को मिलती है। पॉप कल्चर और बॉलीवुड में बढ़ता रोमांस का क्रेज के साथ वैलेंटाइन डे के बढ़ते चलन की वजह से ही किस डे इस वीक का एक प्रमुख आकर्षण बन गया। यह अपने पार्टनर को करीब लाने और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देने के लिए बेहद अहम माना जाता है।
Happy #KissDay To All 😄❤️pic.twitter.com/XsSOfQfPug
— Roвιɴ Roвerт (@PeaceBrwVJ) February 13, 2024
आज किस डे के दिन हम ये जानेंगे कि आखिर वैलेंटाइन वीक में किस डे सेलिब्रेट करने का क्या महत्व है और इस मौके पर अपने पार्टनर को किस तरह के प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं.
किस डे का महत्व
वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन किस डे मनाया जाता है. ये बिना बोले अपने प्यार का इजहार करने के लिए ये बेस्ट तरीकों में से एक है. प्यार से किया गया एक किस दो लोगों के बीच के बंधन को और भी ज्यादा मजबूत कर सकता है और उन दोनों को करीब लाने के काम कर सकता है.
Forehead kisses FTW #KissDay❤️ pic.twitter.com/nHSDY6fCH4
— Manik Uppal (@maniac_manik) February 13, 2024
अगर आप किस डे के दिन अपने पार्टनर से दूर रहते हैं या किसी कारण उनसे मिलने नहीं जा सकते हैं, तो इस मौके पर उन्हें इस तरह के प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं.
- एक दूजे से हैं दूर लेकिन प्यार बहुत है. आज तुमसे मिलकर अपनी बाहों में भरने की चाह बहुत है.
- दूर होकर भी तुम्ही से मिलने की तमन्ना है, तेरे होंठों को छूने की तमन्ना है. हैप्पी किस डे
- प्यार में अपने जज्बात दिखाने के Kiss एक तरीका है, तुम्हारे साथ समय बिताने का ये खूबसूरत मौका है.
- Kiss Day पर दूर ही सही लेकिन हमेशा तेरे साथ रहने की तमन्ना है, तू न जाना कभी हमें छोड़कर क्योंकि तेरे बिना न होता अब हमारा गुजारा है.
- होंठों से प्यार को जाहिर करने का दिन आज है. यू बिना कुछ कहे इश्क को जाहिर करने का ये दिन आज है. Happy Kiss Day
- तेरी इजाजत से किस करने का वादा करते हैं, हम तुझसे इश्क बेतहाशा करते हैं.