एयरलाइंस जबदस्त ऑफर, केवल 1199 रुपए में करें हवाई सफर…

Indigo Flight ticket offer: भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने फेस्टिवल डिस्काउंट के तहत बहुत की कम रेट पर टिकट का ऑफर दे रही है. यह ऑफर उन यात्रियों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो कम कीमत में यात्रा करना चाहते हैं.

Indigo Flight ticket offer: इस होली के त्योहार पर अगर आप अपने परिवार के साथ ट्रैवल करने की प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) ने शानदार ऑफर पेश किया है. भारत की एयरलाइन इंडिगो ने होली स्पेशल डिस्काउंट के तहत 1,199 रुपए से शुरू होने वाले किफायती हवाई किराए की घोषणा की है. यह ऑफर उन यात्रियों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो कम कीमत में आरामदायक ट्रैवल करना चाहते हैं.

होली गेटअवे सेल (IndiGo announces ‘Holi Getaway Sale)

इंडिगो ने अपनी “होली गेटअवे सेल” शुरू की है, जिसमें ग्राहकों को सभी फ्लाइट बुकिंग के लिए रियायती किराए और ऐड-ऑन की पेशकश की जा रही है. यह सेल आज, 10 मार्च से शुरू हो रही है और 17 मार्च 2025 से 21 सितंबर 2025 तक की यात्रा के लिए 12 मार्च तक जारी रहेगी. इस ऑफर के दौरान, एकतरफा किराया 1,199 रुपए और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों के लिए 4,199 रुपए से शुरू होता है.

IndiGo ऐड-ऑन पर डिस्काउंट

इंडिगो इन ऐड-ऑन पर भी डिस्काउंट दे रहा है. घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय टिकट के लिए प्रीपेड अतिरिक्त सामान 15 किग्रा, 20 किग्रा, 30 किग्रा) पर 20% तक की डिस्काउंट दे रहा है और अपनी मनपसंदीदा सीट सलेक्ट करने पर 35 प्रतिशत की छूट.पहले से बुक किए गए खाने पर 10% की छूट. इमरजेंसी XL सीटों की कीमत घरेलू क्षेत्रों के लिए 599 रुपए और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों के लिए 699 रुपए से शुरू होती है.

फास्ट फॉरवर्ड पर 50% तक की छूट.6E प्राइम और 6E सीट एंड ईट पर 30% तक की छूट. इसके साथ ही आप इंडिगो वेबसाइट या इंडिगो मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई फ्लाइट बुकिंग पर 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं.

कम खर्च में यात्रा

इस होली अपने प्रियजनों के साथ रहना चाहते हैं या किसी खास जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इंडिगो का यह सस्ते किराए वाला ऑफर आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है.

यह भी पढ़े:

ट्रैवलिंग बजट से है परेशान, Travel Hacks से कम करें ट्रिप का खर्च

Back to top button