Box Office: ‘फाइटर’ की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, ऋतिक-दीपिका की फिल्म धमाकेदार कलेक्शन

Fighter Movie: ऋतिक रोशन और दीपिका की ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त शुरुआत की है. हालांकि पहले दिन ओपनिंग डे पर ‘पठान’, एनिमलग़दर2 जैसी किसी बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. मगर दूसरे दिन ऋतिक रोशन की फिल्म ने बढ़िया उछाल पाया है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म दो दिन के अंदर 60 करोड़ के पार पहुंच गई है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

‘फाइटर’ में सुपर स्टार ऋतिक रोशन के साथ अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, आशुतोष राणा समेत कई धुरंधर हैं. 25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. कलेक्शन के हिसाब से फिल्म सही दिशा में जाती दिख रही है. उम्मीद है जल्द ही इस फिल्म को हिट का दर्जा मिल जायेगा.

अब बात करते हैं ‘फाइटर’ के कलेक्शन की. तो इसने महज 22.5 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. वैसे इसे उम्मीद इससे बेहतर कलेक्शन की थी. हालांकि अब दूसरे दिन इसकी कमाई में 73 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ऋतिक रोशन की फिल्म ने दूसरे दिन शानदार कलेक्शन किया है.

फाइटर’ की दूसरे दिन का कलेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक,  ‘फाइटर’ ने दूसरे दिन करीब 39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसका मतलब ये कि दो दिन में इसकी कमाई 61.5 करोड़ के पार चली गई है. इस हिसाब से माना जा रहा है कि वीकेंड पर ये ज्यादा बेहतर कलेक्शन कर सकती है. शनिवार और रविवार जैसे छुट्टी के दिन पर इसका कलेक्शन और बढ़ सकता है.

‘फाइटर’ की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
‘फाइटर’ की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट की बात करें तो मॉर्निंग शोज में 23 फीसदी से अधिक तो दिन के शोज में 44 फीसदी तक थिएटर भरे मिले. वहीं शाम और रात के शो में 55 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.

स्क्रीन्स का हिसाब-किताब
‘फाइटर’ को मेकर्स ने  2D, 3D, IMAX 3D, 4DX 3D, ICE 3D और IMAX 2D जैसे अलग अलग वर्जन में दर्शक देख सकते हैं. वहीं इसे देशभर में 4200 से अधिक स्क्रीन्स मिली है.

‘फाइटर’ का रिव्यू
फैंस के साथ साथ समीक्षकों के रिव्यू की बात करें तो ‘फाइटर’ की तारीफ ही हुई है. साथ ही ऋतिक की टोली की भी प्रशंसा हुई है. इसके एरियर एक्शन सीन्स के साथ साथ फिल्म की स्टोरी और वीएफएक्स शानदार हैं. सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर अपने निर्देशन से बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक लगाने को दिया है.

Back to top button