Bollywood: ऋतिक रोशन और दीपिका की ‘फाइटर’ को बड़ा झटका, खाड़ी देशों में हुई बैन?

Fighter Banned in Gulf Countries: फाइटर मूवी ट्रेलर रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने धमाका मचा रखा है। इस बीच एक चौका देने वाली खबर आई है, खाड़ी देशों में फाइटर की रिलीज पर बैन की खबर चल रही है। गल्फ कंट्री में बसे ऋतिक रोशन के फैंस के लिए बुरी खबर है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन एडवेंचर फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। बस दो दिनों में फिल्म थिएटर्स में एंट्री करने वाली है। इस बीच फाइटर को लेकर एक बुरी खबर आई है। फाइटर की रिलीज को खाड़ी देशों में रोक दिया है। फिल्म को लेकर आई इस खबर ने मेकर्स को तगड़ा झटका दे दिया है।

खाड़ी देशों में बैन हुई फाइटर फिल्म

फाइटर ट्रेलर रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ठीक- ठाक बिजनेस कर रही है। इस बीच खाड़ी देशों में फाइटर की रिलीज पर बैन लगना निराश करने वाली खबर है। खासकर गल्फ कंट्री में बसे ऋतिक रोशन के फैंस के लिए, जो फाइटर की रिलीज की राह देख रहे थे।

सिर्फ यूएई में मिली मंजूरीफाइटर की रिलीज को खाड़ी देशों में क्यों रोकी गई है, इसे लेकर मामला अभी कुछ साफ नहीं है। फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर गिरीश जौहर ने फाइट को लेकर ये अपडेट शेयर की है। जानकारी के अनुसार, यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) को छोड़कर बाकी सभी खाड़ी देशों में फाइटर को बैन कर दिया गया है। यूएई में भी फिल्म PG15 क्लासिफिकेशन के साथ रिलीज होगी।

कब रिलीज होगी फाइटर फिल्म ?

‘फाइटर’ का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो पठान और वॉर जैसी एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर भी अहम किरदार में है। फाइटर 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। 

फाइटर की कहानी क्या है?

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ भारतीय सेना के एक स्पेशल यूनिट की कहानी है, जिसमें देश के चुनिंदा फाइटर पायलट्स को खास मिशन का अंजाम देने जोड़ा जाता है. इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करन सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय और तलत अजीज जैसे सितारे शामिल हैं. फिल्म 26 जनवरी के ठीक पहले रिलीज हो रही है, ऐसे में देशभक्ति की भावना और हॉलीडे का फिल्म को भरपूर फायदा मिल सकता है.

Back to top button