अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 विवादों में, वकीलो ने कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर अजमेर के वकील विरोध में उतर आए हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि ऐसी फिल्मों के माध्यम से कोर्ट रूम और न्यायाधीशों की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। बता दे कि हाल ही में खिलाड़ी कुमार ने जॉली एलएलबी 3 को लेकर सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था। साथ ही शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी। इस बीच खबर है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। साथ ही फिल्म की शूटिंग को रोकने के लिए भी कहा गया है। ऐसी मांग क्यों की जा रही है? आइए जानते हैं पूरा मामला।


कोर्ट रूम का बनाया जा रहा है मजाक
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि फिल्म में जो दिखाया जाता है वह हकीकत में न्यायालय परिसर में नहीं होता है। लेकिन इस तरह की फिल्में बनाकर कोर्ट परिसर का मजाक बनाया जा रहा है। इसके कारण सभी अधिवक्ताओं में नाराजगी है और इसी के चलते परिवाद पेश किया गया है।

आगे उन्होंने बताया कि फिल्म बनाने के चलते कुछ भी दिखाया जा रहा है, यह सही नहीं है। ऐसी फिल्में युवा पीढ़ी और बच्चे भी देखते हैं। उन पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है, ऐसे में न्यायालय परिसर में जो होता है वह सही से दिखाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म को लेकर अनुमति भी नहीं ली गई है।

साल 2017 में रिलीज हुए जॉली एलएलबी के दूसरे पार्ट में हुमा कुरैशी ने अक्षय कुमार की पत्नी पुष्पा मिश्रा का किरदार निभाया था। अब पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, वह जॉली एलएलबी 3 के लिए बोर्ड पर आ गई हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के अजमेर में करने वाली हैं।

Back to top button