रोजगार पर वित्त मंत्री का बड़ा एलान…इंटर्नशिप में हर माह मिलेंगे 5 हजार

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान सीतारमण ने कर्मचारियों और नियोक्ताओं के लिए तीन रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन योजनाएं शुरू करने की घोषणा की। ये तीन योजनाएं EPFO ​​में नामांकन पर आधारित होंगी, जो पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को मान्यता देने पर फोकस करेगा।

वित्त मंत्री ने बताया है कि इस बार का बजट युवाओं, किसानों, महिलाओं और रोजगार को लेकर केंद्रित है। वहीं बजट में उन्होंने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल में 4 करोड़ युवाओं को नौकरी देना का लक्ष्य रखी है। साथ ही बजट में युवाओं के लिए 5 नई योजनाओं का ऐलान वित्त मंत्री ने किया है।

कर्मचारियों और नियोक्ताओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहन
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कर्मचारियों और नियोक्ताओं के लिए तीन रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन योजनाओं की घोषणा की हैं। ये तीन योजनाएं EPFO ​​में नामांकन पर आधारित होंगी जो पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को मान्यता देने पर फोकस करेगा। इन योजनाओं को स्कीम A स्कीम B और स्कीम C के कैटगरी में बांटा गया है।

स्कीम A: इसके तहत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को एक महीने का वेतन सहायता प्रदान की जाएगी। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) एक पेयमेंट स्कीम लागू होगा, जिसके तहत पात्र कर्मचारियों को एक महीने के वेतन के बराबर राशि तीन अलग-अलग किस्तों में वितरित की जाएगी। यह राशि 15,000 रुपये से अधिक नहीं होगी

स्कीम B: इसके तहत वित्त मंत्री ने विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए आगामी योजना की घोषणा की। पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार की गई इस योजना में उन्हें नौकरी के शुरुआती चार वर्षों के लिए ईपीएफओ अंशदान से संबंधित प्रोत्साहन दिया जाएगा।

स्कीम C: इस स्कीम के तहत, नियोक्ताओं को हर एक नए नियुक्त कर्मचारी के लिए ईपीएफओ कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए दो साल की अवधि में 3,000 रुपये प्रति माह तक का रीइंबर्समेंट प्राप्त होगा। इस योजना का लक्ष्य अतिरिक्त 50 लाख लोगों की भर्ती को बढ़ावा देना है,

नौकरी वालों के लिए तीन बड़े ऐलान 

  • ईपीएफओ के तहत पहली बार रजिस्‍टर्ड होने वाले कर्मचारियों को 1 माह के वेतन का 15 हजार रुपये तक तीन किस्‍त में डायरेक्‍ट लाभ
    ट्रांसफर के जरिए जारी किया जाएगा.
  • रोजगार पाने के पहले चार साल में उन्‍हें ईपीएफओ योगदान के तहत नियोक्‍ता और कर्मचारी दोनों को डायरेक्‍ट प्रोत्‍साहन प्रोवाइड
    कराया जाएगा.
  • नियोक्‍ताओं को समर्थन देने के लिए सरकार ने बजट में कहा कि अतिरिक्‍त कर्मचारियों के दो सालों तक उनके प्रतिमाह योगदान 3 हजार
    तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी.

1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की टॉप कंपनियां पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को कौशन ट्रेनिंग प्रोवाइड कराएंगी. पांच हजार रुपये मासिक मानदेय के साथ 12 महीने की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप की शुरुआत की जाएगी. उनोने कहा कि पीएम मोदी का यह युवाओं के लिए स्पेशल इंटर्नशिप पैकेज है. इसके तहत युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने की मौका मिलेगा.

इसके साथ ही जो युवा अपनी इंटर्नशिप पूरी कर लेते हैं उन्हें अलग से 6 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. सराकर की इस योजना के तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें:

7वीं बार बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण का दावा…आम आदमी पर है फोकस

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज, बड़ी घोषणा के आसार

Kanwar Yatra: यूपी सरकार को तगड़ा झटका, नेमप्लेट विवाद के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक…

Back to top button