विराट कोहली के पब पर दर्ज FIR, सामने आई बड़ी वजह, जानिए क्या है मामला?

कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने रविवार देर रात पब खोले जाने पर कार्रवाई की। इनमें से एक पब क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाली भी है, जिसका नाम वन8 कम्यून पब है।

Virat Kohli Restaurant: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के रेस्त्रां के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। खबर है कि बेंगलुरु स्थित One8 Commune के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इस दौरान पुलिस ने कई और रेस्त्रां पर शिकंजा कसा है। पुलिस का कहना है कि देर रात समय सीमा के उल्लंघन के चलते ये ऐक्शन लिया गया है।

देर रात तक खुला था पब

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रात्रि गश्त पर तैनात सब-इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि वन8 कम्यून पब देर रात चल रहा है।बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित कोहली के पब के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। डीसीपी सेंट्रल का कहना है, ‘हमने देर रात 1 बजकर 30 मिनट तक संचालित होने वाले पब के खिलाफ कार्रवाई की है। हमें तेज म्यूजिक बजाए जाने की शिकायत मिली थी। पब को रात सिर्फ 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है, इससे आगे नहीं।’

बेंगलुरु के अलावा कोहली का पब दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता में भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल दिसंबर में ही बेंगलुरु ब्रांच की शुरुआत हुई थी। यह रत्नम कॉम्पलेक्स के 6वें फ्लोर पर स्थित है।

Back to top button