Breaking News: PGI की OT में लगी आग, वेंटिलेटर फटने से हुई दुर्घटना?

Lucknow: पीजीआई(PGI) की ओटी में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौजूद, ओटी में 2 लोगों के फंसे होने की भी खबर, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगीं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के ओटी में लगी आग लगने से मरीजों में भगदड़ मच गई। आग लगने के कारण पूरे ओटी में अफरा तफरी मच गई और मरीज डरे हुए हैं। धुंआ पुरे ओटी तक फ़ैल गया है। बताया जा रहा है कि आग वेंटिलेटर फटने के कारण लगी है।

मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में लगी पड़ी हैं। ओटी में 2 लोगों के फंसे होने की भी खबर मिली है हालाँकि अभी पीजीआई की तरफ से कोई अधिकारी बयां नहीं आया है की कितने लोग अंदर फसे हैं

न्यूज़ अप्डेट

  • PGI हॉस्पिटल के OT में आग लगने से एक मरीज़ की मौत हो गई, बाक़ी मरीज़ों को शिफ्ट किया गया .
  • PGI प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके चलते अस्पताल में आग लगने से इलाज कराने आया मरीज़ जलकर मर गया।
  • PGI हॉस्पिटल के OT में आग लगने की घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएमब्रजेश पाठक ने दिये जाँच के आदेश,डिप्टी सीएम ने कहा कि दोषी पाए जाने पर सख़्त कार्रवाई होगी.
Back to top button