
Firozabad: घूंघट में सरकारी अस्पताल पहुंचीं SDM कृति, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Firozabad SDM News: फिरोजाबाद के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक महिला आईएएस के पहुंचने पर हड़कंप मच गया। महिला एसडीएम घूंघट की आड़ में पहुंचीं। उन्होंने औचक निरीक्षण के लिए खुद मरीज बनने का नाटक किया। इसकी जानकारी मिलते ही डॉक्टरों से लेकर तमाम लोग सकते में आ गए।

यूपी के फिरोजाबाद की एसडीएम (SDM Kriti Raj) कृति राज सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक सरकारी अस्पताल का गोपनीय तरीके से निरीक्षण किया, जहां उन्हें तमाम खामियां मिलीं. निरीक्षण के दौरान वह घूंघट में मरीज बनकर अस्पताल पहुंची थीं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया से बात करते हुए SDM ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें इस तरीके से अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
#IAS अफ़सर के #घूघट से हड़कम !! 🤔#ब्यूरोकेसी में 2021 बैच की महिला #IAS अफ़सर कृर्ति राज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / SDM सदर फिरोजाबाद के घूघट की चर्चा खूब हो रही है #UP के फिरोजाबाद जिले में स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले में तैनात #IAS महिला… pic.twitter.com/e3lQyEu4Up
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) March 12, 2024
IAS ऑफिसर कृति राज के मुताबिक, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई के बारे में शिकायत मिली थी कि यहां पर जो मरीज एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए आते हैं, उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता है. लोग 10 बजे से लाइन में लगकर इंतजार कर रहे थे लेकिन डॉक्टर नदारद थे. इसकी वजह से अस्पताल में अफरा-तफरी मची हुई थी. इसलिए हकीकत जानने के लिए अस्पताल पहुंच गई.
बकौल कृति राज- मैं वहां गुपचुप तरीके से घूंघट करके गई थी. लाइन में लगकर पर्ची कटवाई और डॉक्टर के पास गई. इस दौरान डॉक्टर का व्यवहार भी उचित नहीं पाया गया. इसके अलावा जब रजिस्टर चेक किया गया तो काफी कर्मचारी मिसिंग थे. कुछ लोगों के साइन तो थे लेकिन उनकी उपस्थिति नहीं थी.
#IAS Krati Raj 2021
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) March 12, 2024
📍Joint Magistrate Firozabad ! https://t.co/rnbPEZIx8w pic.twitter.com/razvMfXKgx
फीरोजाबाद सदर SDM कृति राज ने आगे बताया कि जब उन्होंने दवाइयों का स्टॉक चेक किया तो काफी सारी दवाईयां एक्सपायर पाई गईं. साफ-सफाई का भी अभाव था. शौचालय, बेडशीट आदि गंदे मिले. मरीजों को इंजेक्शन भी सही ढंग से नहीं लगाए जा रहे थे. कुल मिलाकर जनसेवा के भाव से कार्य नहीं हो रहा था. इन्हीं सब कमियों को नोट कर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है.
बिना लाव-लश्कर के अस्पताल पहुंची थीं कृति राज
लोगों की शिकायत के आधार पर IAS कृति राज 12 मार्च को घूंघट की आड़ लेकर बिना किसी लाव-लश्कर के दीदामई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची थीं. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. मरीजों से भी घूंघट की आड़ में ही बातचीत की. इस दौरान मरीजों ने अस्पताल की अर्थव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.
जब अस्पताल कर्मियों को उन्होंने अपना परिचय दिया तो वहां हड़कंप मच गया. अस्पताल स्टाफ में खलबली मच गई और वह महिला अफसर को सफाई देने में जुट गए. हालांकि, IAS कृति राज ने लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही है.
“This is all expired. What kind of pharmacist duty you are doing? Do you ever check?”: SDM Kriti Raj during a surprise check at a govt hospital in UP’s Firozabad. pic.twitter.com/cMCxvPaTxv
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 13, 2024