UP Weather: यूपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में, कई गांवो में घुसा पानी…
UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं, जिसकी वजह से राज्य सरकार की तरफ से राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मौसम विभाग ने 21 सितंबर को किसी भी राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है।
यूपी में लगातार (UP Weather) बारिश से 21 जिलों के 450 से ज्यादा गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रभावित परिवारों के लिए सेंटर होम खोले गए हैं। उनके खाने-पीने का इंतजाम किया गया है। गंगा, यमुना, घाघरा, शारदा, सरयू नदियां उफान पर हैं। कानपुर 2000 घर बाढ़ में डूब गए हैं। कई मकान ढह गए। 10 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। पशुओं के लिए रहने की व्यवस्था भी शासन द्वारा की गई है। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार द्वारा निर्धारित राशन किट का वितरण भी किया जा रहा है।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में यूपी के मिर्जापुर, चंदौली, बाराबंकी, प्रयागराज, सीतापुर, बस्ती, मथुरा, उन्नाव, वाराणसी जैसे जिले शामिल है।
धीरे-धीरे घटेगा असर
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यागी तूफान का असर अब उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. इसके कारण आज उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आने वाले चार-पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
यागी तूफान का असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला. दिन में कई बार बादल छाए रहे, हल्की बरसात हुई. शाम 7:00 बजे के बाद लखनऊ में भीषण बारिश शुरू हुई जिसका सिलसिला 9:00 बजे तक जारी रहा. रात के समय होने वाली झमाझम बारिश से राजधानी लखनऊ के प्रमुख मार्गों पर जल भराव होने के साथ ही गालियों तथा घरों में भी पानी भर गया. चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आने लगा। रुक-रुक कर लगभग दो घंटे भारी बारिश हुई. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है