
जापान: एक नौकरी ऐसी भी कि ट्रेन में लगाना पड़ता है….
टोक्यो। रोटी, कपड़ा और मकान किसी भी इंसान के लिए प्राथमिक जरूरत है। इन्हीं जरुरतों को पूरा करने के लिए उसे रोजगार की जरुरत पड़ती है। रोजगार की तलाश में, तो कई लोग घर, शहर यहां तक की देश भी छोड़ देते हैं।
कुछ लोग तेज धूप में काम करते हैं, तो वहीं कुछ लोग बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों और कंपनियों में काम कर अपनी जीविका चलाते हैं। रोजगार के माध्यम से इंसान केवल धन ही नहीं अर्जित करता है, बल्कि खुद को विकसित भी करता है।
वैसे तो देश-विदेश में कई तरह की नौकरियां मिल जाती हैं। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी ऐसी नौकरी के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
ट्रेन में धक्का लगाने की नौकरी
जापान में एक जॉब ऐसा भी है, जिसमें स्टाफ को ट्रेन में धक्का लगाना होता है। दरअसल, यहां की ट्रेन में लोगों की खचाखच भीड़ हो जाती है,
जिस वजह से कई बार ट्रेन के दरवाजे नहीं बंद हो पाते हैं। इस जॉब के लिए नियुक्त किए गए लोग भीड़ को बाहर से धक्का देकर ट्रेन के दरवाजे को बंद कराने में मदद करते हैं।