राष्ट्रीय पोषण दिवस पर हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा खाद्य वितरण कार्यक्रम

Lucknow: राष्ट्रीय पोषण दिवस पर राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों में खाद्य सामग्री एवं पुष्टाहार आदि का वितरण किया गया.

हेल्थ केयर ट्रस्ट समय समय पर राजधानी में स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम करते रहते है. जिसमें गरीब बच्चों एवं महिलायों के लिए विगत कई वर्षो से स्वास्थ्य की सुविधाएँ एवं जागरूकता प्रोग्राम करते रहते है. हेल्थ केयर ट्रस्ट जरूरतमंद लोगो को यथा संभव स्वास्थ्य की सुविधाएँ दिलाने के लिए अग्रसित रहती है. उसी कड़ी में इस बार राष्ट्रीय पोषण दिवस के मौके पर गोमती नगर में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों एवं महिलायों के लिए खाद्य एवं फल आदि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छोटे बच्चे एवं महिलायों सामग्री पाकर खुश नजर आयी.     

इस कार्यक्रम में सीनियर डाइटिशियन संध्या सिंहडाइटिशियन नीता सिंह, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट अमरेश मोहन, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डी के चौहान, फिजियोथेरेपिस्ट रोमी मौर्या, धीरेन्द्र सिंह, अमित शर्मा, विनय श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव एवं हेल्थ केयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सरित सिंह भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में डॉ संध्या सिंह ने लोगो को स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरूक रहने की सलाह दी। किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत नजदीकी डॉक्टर या स्वास्थ्य केंद्र पर जाने की सलाह दी. समय समय पर हेल्थ चेकअप करने की भी सलाह दी.

कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष सरित सिंह ने कहा कि हमारी संस्था समय समय इस तरह के प्रोग्राम करती रहेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां एवं सुझाव पहुँच सके और स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक हो सके.

Back to top button