Cooking Tips: कम समय में बनायें टेस्टी मिक्स फ्रूट रायता, सेहत के लिए भी फायदेमंद…
Mix Fruit Raita: अगर आपका हेल्दी और टेस्टी खाने पीने का मन हो रहा है, तो आप भी ये कम समय में तैयार होने वाले रायते को ट्राई कर सकते हैं. ये स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है.
अगर आप भी कुछ हेल्दी और टेस्टी पीना चाहते हैं, तो घर बनी इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं.
अधिकतर लोग कुछ ऐसा पीना चाहते हैं, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद रहे.
अगर आप भी ऐसे ड्रिंक की तलाश में है, तो घर पर ये खास मिक्स फ्रूट रायता तैयार कर सकते हैं.
मिक्स फ्रूट रायता बनाने का तरीका बहुत आसान होता है, इसके लिए आपको जार में दही निकलना होगा.
दही के साथ कुछ फ्रूट्स, शहद, जीरा पाउडर, काला नमक और शक्कर इन सभी चीजों को डालकर जार बंद कर इन सब को पीस लें.
जब यह अच्छी तरह से चिकना हो जाए, तो इसे एक बाउल में निकालकर फ्रिज में 15 मिनट के लिए रख दें.
कैसे बनाए फ्रूट रायता
फ्रूट रायता बनाने की विधि बहुत ही आसान है। आपको सबसे पहले एक कटोरी ताजा दही लेना है और उसमें आप अपनी पसंद के अनुसार फल को छोटे टुकड़ों में काटकर डाल सकते हैं। आप चाहें तो कई अलग-अलग फ्रूट्स को मिक्स करके भी डाल सकते हैं। दही में आमतौर पर केला, चीकू, आम, आलूबुखारा, आड़ू, संतरा, नाशपाती, स्ट्रॉबेरी और अंगूर डाल सकते हैं।