काल बनकर ‘मैदान’ में खेलेगी फुटबॉल टीम, अजय देवगन ने निभाई कोच की भूमिका

BOLLYWOOD: अजय देवगन ने अपने बर्थडे पर फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है। मचअवेटेड स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक ‘मैदान’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट के इस ट्रेलर में अजय देशभर में घूम-घूमकर फुटबॉल खिलाड़ी इकट्ठे करते नजर आ रहे हैं। अमित शर्मा के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Maidaan Trailer out: ‘शैतान’ (Shaitaan) जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म देने के बाद अब अजय देवगन ‘मैदान’ (Maidaan) के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो गया है। मैदान के मेकर्स ने कुछ हफ्तों पहले फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया था और आज अजय देवगन के जन्मदिन पर फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी सामने आ गया है, जिसमें अजय देवगन एक बार फिर नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म में अजय, रहीम के रोल में नजर आएंगे। प्रियामणि ने उनकी वाइफ का रोल प्ले किया है। दोनों के अलावा गजराज राव, स्लोचीता और रुद्रनील घोष भी फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगे।

फुटबॉल कोच एसए रहीम की लाइफ पर बेस्ड है ‘मैदान’
अजय देवगन इस फिल्म में सैयद अब्दुल रहीम के रोल में नजर आएंगे, जो लोगों में एक नया जज्बा भर देगा। दरअसल, फिल्म ‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है, जो फुटबॉल मैच में टीम इंडिया को हारते नहीं देखना चाहते हैं। इस फिल्म में आपको साल 1952 से लेकर साल 1962 के बीच का समय देखने को मिलेगा। इस फिल्म में अजय का एक अनदेखा अवतार फैंस के सामने आएगा। फिल्म के फाइनल ट्रेलर में दिखाया है कि कैसे रहीम ने अपनी पूरी लाइफ देश को फुटबॉल के जरिए पहचान दिलाने में लगा दी थी।

ट्रेलर के अंत में अजय अपनी टीम से बोलते हैं कि आज मैदान में मौजूद भीड़ से साथ की उम्मीद मत रखना और काल बनकर खेलना।

3 घंटे लंबे होगी फिल्म
मैदान को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के ‘U’ सर्टिफिकेट दे दिया है। फिल्म की लंबाई 3 घंटे 2 मिनट है। यह ईद के मौके पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगी।

फिल्म का क्लैश 10 अप्रैल को ही रिलीज हाेने जा रही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से होगा।

5 साल के लम्बे इंतजार के बाद ‘मैदान’ से उठा पर्दा
इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2018 में की गई थी। तब से लेकर अब तक करीबन 5 बार इसकी रिलीज पोस्टपोन हो चुकी थी। शुरुआत में इस फिल्म का सेट दहिसर में बनाया गया था जहां ओलंपिक ग्राउंड और रनिंग ट्रेक जैसे कई सेट 9 एकड़ में बने थे। इस सेट पर 30 से 35 दिनों की शूटिंग बची हुई थी पर लॉकडाउन और महामारी के चलते काफी वक्त तक इस बचे हुए पोर्शन की शूटिंग हो नहीं पाई।

साइक्लोन निसर्ग से हुआ था सेट को नुकसान
इस सेट को बनाने में 7 करोड़ का खर्च आया था। साइक्लोन निसर्ग के चलते भी फिल्म के सेट को काफी नुकसान हुआ था। इस फिल्म का निर्देशन ‘बधाई हो’ फेम डायरेक्टर अमित शर्मा ने किया है। वहीं इसके प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं।

‘मैदान’ से यंगस्टर्स में भरेंगे जोश: बोनी
इस फिल्म पर बात करते हुए प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा था, ‘मैं हैरान था कि सैय्यद अब्दुल रहीम के अचीवमेंट्स के बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं थी। वो एक अनसन्ग हीरो हैं जिनका सम्मान होना चाहिए। उनकी टीम में चुन्नी गोस्वामी, पीके बैनर्जी, बालाराम और अरुण घोष जैसे हीरोज भी थे। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म यंगस्टर्स को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करेगी।

Back to top button