घर में बनाएं हीट प्रोटेक्शन स्प्रे, नहीं रहेगा बाल डैमेज होने का खतरा
पार्टी या फिर वेडिंग सीजन में हेयर स्टाइलिंग करने के लिए गर्ल्स हेयर स्ट्रेटनिंग या फिर ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में हीट लगने से बाल डैमेज होने का खतरा बना रहता है।
खासतौर पर जब आप हेयर स्ट्रेट या कर्ल करने के लिए स्ट्रेटनर मशीन का इस्तेमाल करते हैं। बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए आप स्ट्रेटनिंग से पहले बालों में हीट प्रोटेक्शन स्प्रे का यूज कर सकते हैं।
इससे आपके बाल डैमेज नहीं होते। अब आप सोच रहे होंगे कि हीट प्रोटेक्शन स्प्रे इतने महंगे आते हैं। ऐसे में कभी-कभी हेयर स्टाइलिंग करने के लिए इतना महंगा प्रॉडक्ट क्यों खरीदें?
जरूरी नहीं है कि आप मार्केट से ही हीट प्रोटेक्शन स्प्रे खरीदें बल्कि आप नेचुरल तरीके से इसे घर में भी बना सकते हैं।
आइए, जानते हैं कि कैसे बनाएं हीट प्रोटेक्शन स्प्रे-
हीट प्रोटेक्शन स्प्रे बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले दो चम्मच अलसी (flaxseeds) लेकर इसे दो मिनट तक उबालना है।
अब उबलने पर अलसी में से जेल निकलेगा।
इस जेल को आप छलनी से छानकर अलग कर लें।
इसे गर्म-गर्म ही छानें. वरना ठंडा होने के बाद जेल जम जाएगा।
इसके बाद इस जेल को निकाल लें और मिक्सी में डालकर पीस लें।
अब आधी कटोरी पानी उबाल लें और इसे ठंडा होने के लिए अलग रख लें।
ठंडा होने पर इसमें मिक्सी में पीसा हुआ जेल डाल दें।
अब इसमें आधा चम्मच एलोवेरा जेल और एक विटामिन-ई कैप्सूल भी मिला लें।
इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें. आपका हीट प्रोटेक्शन स्प्रे रेडी है।
इसे हेयर स्ट्रेटनिंग करने से पहले बालों में स्प्रे करें।