विराट कोहली व चेतेश्वर पुजारा तोड़ सकते हैं सुनील गावस्कर का ये खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2020 कुछ खास नहीं रहा। विराट पिछले साल किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतकीय पारी नहीं खेल पाए।

विराट के पास अब एक बार फिर मौका आया है। इंग्लैंड टीम के खिलाफ पांच फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच से वह साल की शुरुआत करेंगे, उनकी कोशिश जबरदस्त प्रदर्शन करने की होगी।

इस दौरान विराट के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड भी होंगे। ऐसा ही एक रिकॉर्ड होगा दिग्गज सुनील गावस्कर का जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

दरअसल गावस्कर ने स्वदेश में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक 1331 रन बनाए हैं और विराट के पास इससे आगे निकलने का मौका होगा।

सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे। 

विराट ने जहां 9 मैचों में 843 रन बनाए हैं, वहीं पुजारा ने भी इतने ही मैचों में 839 रन बनाए हैं। विराट इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेले गए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रनों के मामले में छठे और पुजारा सातवें स्थान पर हैं।

गावस्कर इस मामले में सबसे ऊपर हैं। गावस्कर ने 22 मैचों में 1331 रन बनाए हैं। विराट अगर इस सीरीज में 489 और पुजारा 492 रन बना लेते हैं तो दोनों ही खिलाड़ी गावस्कर को पछाड़कर पहले स्थान पर काबिज हो जाएंगे। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया रन (भारत में)

सुनील गावस्कर: 1331 रन  (22 मैच)

गुंडप्पा विश्वनाथ: 1,022 रन (17 मैच) 

सचिन तेंदुलकर: 960 रन (15 मैच) 

विजय मांजरेकर: 885 रन (11 मैच)

एम.एल.जयसिम्हा: 843 रन (10 मैच) 

विराट कोहली: 843 रन, (9 मैच)

चेतेश्वर पुजारा: 839 रन, (9 मैच)   

Back to top button