नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध, दिवाली बाद फोड़ूंगा बम: देवेंद्र फडणवीस

Nawab Malik targeted Amruta Fadnavis

मुंबई। मुंबई में ड्रग्स मामले को लेकर अब भाजपा और एनसीपी आमने सामने है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखा पलटवार किया है। 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के आरोप हास्यास्पद है। चार साल पहले रिवर एंथम की टीम ने फोटो खिंचवाए थे, उसे आज जारी किया जा रहा है। चार साल पुराने तस्वीर से संबंध जोड़े जा रहे हैं। पत्नी का फोटा जानबूझकर ट्वीट किया गया। 

फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक का संबंध अंडरवर्ल्ड से है। दिवाली के बाद बड़ा बम फोड़ूंगा। जिनके दामाद ड्रग्स केस के आरोपी हैं वह दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। 

बता दें थोड़ी देर पहले नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस पर ड्रग्स माफियाओं के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं। नवाब मलिक ने उसमें अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग्स पैडलर के साथ एक तस्वीर साझा की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  ड्रग पेडलर का नाम जयदीप चंदूलाल राणा है। जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल साबरमती जेल में बंद है। मलिक ने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में ड्रग का धंधा चल रहा था।

जयदीप राणा और फडणवीस के बीच के संबंधों की हो जांच 

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया कि जयदीप राणा वही शख्स है, जिसने अमृता फडणवीस के एक म्यूजिक वीडियो के लिए फाइनेंस किया था। ‘रिवर सॉन्ग’ नाम से बने इस वीडियो में अमृता ने एक्टिंग के साथ-साथ सोनू निगम के साथ गाना भी गाया था।

अमृता के साथ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी नजर आ रहे हैं। मलिक के मुताबिक, इस गाने का फाइनेंसर जयदीप राणा ही था।

Back to top button