बांग्लादेश के पूर्व जज बॉर्डर पर गिरफ्तार… भारत आने की कोशिश में थे माणिक

बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज शम्सुद्दीन चौधरी माणिक को शुक्रवार रात सिलहट में बॉडर्र के पास गिरफ्तार कर लिया गया। बांग्ला अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक वे भारत के साथ लगती पूर्वोत्तर सीमा से कथित तौर पर भागने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया।

बीजीबी (BGB) मुख्यालय ने शुक्रवार देर रात एसएमएस के माध्यम से संवाददाताओं को सूचना दी। कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व शीर्ष अपीलीय डिवीजन न्यायाधीश शम्सुद्दीन चौधरी माणिक को हिरासत में ले लिया है, क्योंकि वह सिलहट की कनाईघाट सीमा के माध्यम से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। कहा कि माणिक को आधी रात तक बीजीबी चौकी पर रखा गया।

कई नेताओं, मंत्रियों को किया गया गिरफ़्तार
इसके आलावा बांग्लादेश में 5 अगस्त से शेख हसीना के मंत्रिमंडल के कई सदस्यों सहित सैन्य और नागरिक अधिकारियों की गिरफ्तारी की गई। इनमें पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद, पूर्व सामाजिक कल्याण मंत्री दीपू मोनी, अवामी लीग और उसके सहयोगियों के कई सांसद-नेता, वामपंथी वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष राशेद खान मेनन और हाल ही में बर्खास्त किए गए कई सदस्य शामिल हैं। बर्खास्त मेजर जनरल जियाउल हसन, चटगांव पोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष रियर एडमिरल मोहम्मद सोहेल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, एक टीवी पत्रकार दंपती फरजाना रूपा और उनके पति शकील अहमद की भी गिरफ्तारी की गई है।

खालिदा जिया के पति को रजाकार कहा
FIR के मुताबिक जस्टिस माणिक ने अक्टूबर 2022 में एक निजी चैनल पर जियाउर रहमान के बारे में कहा था कि वे फ्रीडम फाइटर नहीं बल्कि एक ‘रजाकार’ थे। बांग्लादेश में रजाकार का मतलब गद्दार होता है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर माणिक की गिरफ्तारी से जुड़े कई वीडियो वायरल हैं। एक वीडियो में पुलिस उनकी गर्दन को पकड़े हुए है। दूसरे वीडियो में वे केले के पत्ते पर सोए हुए हैं।

मछुआरे की भेष में भाग रहे थे पूर्व कानून मंत्री, गिरफ्तार हुए
इससे पहले 14 अगस्त को बांग्लादेश के पूर्व कानून मंत्री अनिसुल हक और हसीना सरकार में निवेश सलाहकार सलमान एफ रहमान को गिरफ्तार किया गया था। वे ढाका से नदी के रास्ते भारत भागने की कोशिश कर रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े जाने से बचने के लिए सलमान ने अपनी दाढ़ी तक कटा ली थी और वह मछुआरे का रूप बनाकर भागने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे के बाद उन पर एक हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया गया और 10 दिनों के रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Back to top button