पीएम की सुरक्षा में चूक मामले की जांच कर रही पूर्व जज को मिली धमकी

supreme court on huge lapse in pm security

नई दिल्ली। पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच कर रहे पैनल की अध्यक्षता कर रहीं पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी मिलने की खबर है। मिरर नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी भरी कॉल आई थी।

कॉल करने वाले शख्स किस समूह से जुड़ा है? इसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन यह घटना एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। जस्टिस इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह ही पीएम की सुरक्षा चूक की जांच करने वाले पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

जांच कमिटी में एनआईए के महानिदेशक अथवा उनके प्रतिनिधि, चंडीगढ़ के पुलिस चीफ, पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के अलावा पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को भी शामिल किया गया है।

PM मोदी या सिखों में से किसी एक को चुनो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन धमकियों के पीछे विदेश में सक्रिय खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस का हाथ हैं। जस्टिस मल्होत्रा को यह धमकी सिख्स फॉर जस्टिस की ओर से दी गई है।

इस संगठन ने धमकी भरे ऑडियो क्लिप जारी किए हैं। धमकी में कहा गया है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनना होगा।

वकीलों को भी मिली थी धमकी

इससे पहले इस केस से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों को धमकी भरे कॉल आए थे। वकीलों को दी गई धमकी में कहा गया था कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से जुड़े केस में हिस्सा न लें।

धमकी में यह भी कहा गया था कि अब तक 1984 के सिख दंगों के एक भी गुनहगार को सजा नहीं मिली है। ऐसे में इस केस की भी सुनवाई नहीं होनी चाहिए।

Back to top button