पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया जेल

पूर्व सांसद धनंजय सिंह का आत्मसमर्पण

प्रयागराज। अजीत सिंह हत्याकांड में फरार घोषित पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आज शुक्रवार को प्रयागराज के एमपीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट के साथ ही 25 हजार का इनाम भी घोषित था।

कोर्ट ने  सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया है। धनंजय सिंह कोर्ट में जींस, सफेद शर्ट और मास्क व केसरिया टोपी पहन कर आए थे। उन्होंने एक पुराने लंबित मुकदमे में जमानतदार की जमानत वापसी कराकर सरेंडर किया है। कोर्ट ने उन्हें  फिलहाल नैनी जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि राजधानी में अजीत सिंह हत्याकांड में फरार जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर कमिश्नरेट पुलिस ने इनाम घोषित किया है। बृहस्पतिवार को डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया था कि पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में पूर्व सांसद साजिश करने के आरोपी हैं। 

डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के मुताबिक, अजीत हत्याकांड में पूर्व सांसद के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट हासिल करने के बाद तलाश तेज कर दी है। बुधवार रात को पुलिस ने लखनऊ में उनके चार ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले।

इससे पहले पूर्व सांसद के पिता और रारी के पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बेटे के सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्हें आशंका है कि पुलिस की लगातार विधि विरुद्ध कार्रवाई से बेटे की जान को खतरा है। 

पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने शहर के कालीकुत्ती स्थित आवास पर पत्रकारों से कहा कि मेरे बेटे व पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गलत तरीके से मुकदमों में वांछित दिखाकर जनता में छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। उन पर अवैध संपत्ति अर्जित करने की अर्नगल बातें की जा रही हैं।

Back to top button