WWE के रियल किंग ब्रे वायट का 36 साल की उम्र में निधन

WWE: प्रोफेशनल रेसलिंग ने अपने सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक ब्रे वायट को खो दिया। 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। आज हम आपको ब्रे वायट के करियर के 5 सबसे यादगार फाइट के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Image : Social Platform

WWE के रेसलर विंडहैम रोटुंडा अब इस दुनिया में नहीं हैं। 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। रोटुंडा को WWE रिंग में ब्रे वायट नाम से जाना जाता था। कई महीनों से बीमार चल रहे वयाट की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वह साल की शुरुआत में आखिरी बार रिंग में नजर आए थे। तब से बीमार होने की वजह से बाहर चल रहे थे। उनके दादा ब्लैकजैक मुलिगन, पिता माइक रोटुंडा, और दो चाचा बैरी और केंडल विंडहैम भी रेसलर रह चुके हैं। आज हम आपको ब्रे वायट के WWE में 5 सबसे यादगार फाइट के बारे में बताने जा रहे हैं।

ब्रे वायट द फीन्ड के रूप में क्राउन ज्वेल 2019 में सैथ रॉलिन्स के खिलाफ पहला यूनिवर्सल खिताब हासिल किया। ​रॉलिन्स लगातार अटैक कर रहे थे लेकिन वायट के पास हर हमले का जवाब था। पहले मैंडिबल क्लॉ और सिस्टर एबिगेल को मारकर वयाट ने चैंपियनशिप जीत ली। उनके पास 119 दिन तक बेल्ट रही।

ब्रे वायट vs सैथ रॉलिन्स 2019 (Image:Social Platform)

रेसलमेनिया 36 में ब्रे वायट और जॉन सीना के बीच फायरफ्लाई फन हाउस मैच हुआ था। यह मैच कोई सामान्य रेसलिंग मुकाबला नहीं था। यह एक “फायरफ्लाई फन हाउस मैच” था, एक सिनेमाई अनुभव जिसने वास्तविकता और कल्पना के बीच की रेखाओं को धुंधला कर दिया। यह मुकाबला विचित्र और प्रतीकात्मक क्षणों, हास्य, डरावनी और मनोवैज्ञानिक दिमागी खेल के मिश्रण से भरी थी। ब्रे वायट ने एक प्रकार के कठपुतली मास्टर के रूप में अभिनय किया और जॉन सीना पर जीत हासिल की।

रेसलमेनिया 36 ब्रे वायट और जॉन सीना (Image:Social Platform)

WWE में उनकी पहली खिताबी जीत 2017 एलिमिनेशन चैंबर में आया। तब उन्होंने जॉन सीना, बैरन कॉर्बिन, द मिज, डीन एम्ब्रोज और एजे स्टाइल्स को हराकार WWE टाइटल जीता था। व्याट ने सबसे पहले सीना को बाहर किया। फिर स्टाइल्स को सिस्टर एबिगेल से हराकर बेल्ट अपने नाम कर लिया।

WWE में ब्रे वायट की पहली खिताबी जीत 2017 एलिमिनेशन चैंबर (Image:Social Platform)

रेसलमेनिया 31 में ब्रे वायट ने द अंडरटेकर को चुनौती दी थी। वायट ने खुद को द न्यू फेस ऑफ फियर बताते हुए अंडरटेकर को चैलेंज किया था। यह फैंस के लिए एक ड्रीम मैच की तरह था। 15 मिनट तक चले मैच में अंडरटेकर ने भले ही जीत हासिल की लेकिन वयाट की खूब तारीफ हुई थी।

रेसलमेनिया 31 में ब्रे वायट ने द अंडरटेकर को चुनौती दी थी (Image:Social Platform)

बैटलग्राउंड 2015 में ब्रे वायट का मुकाबला रोमन रेंस से हुआ था। 22 मिनट और 42 सेकेंड चले इस मैच को वयाट ने सिस्टर एबिगेल लगातार जीता था। रेंस कई बार पावरबम और सुपरमैन पंच मारने के बाद भी वायट को नहीं हरा पाए थे।

बैटलग्राउंड 2015 में ब्रे वायट VS रोमन रेंस (image:Social Platform)
Back to top button