कुशीनगर: टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत, जहर मिले होने की आशंका

four children died after eating toffee in kushinagar

कुशीनगर (उप्र)। प्रदेश के कुशीनगर जिले से दर्दनाक घटना की खबर आई है। यहां चार बच्चों की टॉफी खाने से मौत हो गई। टॉफी में जहरीला पदार्थ मिले होने की आशंका है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त किया है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के कसया थाना इलाके के कुड़वा उर्फ़ दिलीपनगर गांव के सिंसई लठउर टोला में आज सुबह तकरीबन सात बजे टॉफी खाने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। टॉफी के अलावा नौ रुपये गठरी में मिले हैं। टॉफी गीली थी। टॉफी में किसी जहरीले पदार्थ की मिलावट की आशंका है।

बताया जा रहा है कि मृतकों में रसगुल नाम के शख्स के तीन बच्चे मंजना (7), स्वीटी (5), समर (3) और रसगुल की बहन खुशबू का बेटा आयुष (5) शामिल हैं, जो टॉफी खाने से बेहोश हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस व तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने बच्चों को सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सक ने मासूम बच्चों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में चारों की मौत हो गई।

परिजन तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। टॉफी के रैपर पर गोल्ड आलमंड चाकलेट डिलाइट लिखा हुआ है। सीओ कसया पीयूष कांत राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। टॉफी खाने से बच्चों के मौत की जानकारी हुई है। जांच चल रही है।

मामले में प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होने डीएम और सीएमओ को तत्काल मौके पर जाने को कहा। घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिए जाने तथा जांच के बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

Back to top button