दिल्ली: कोर्ट रूम में चली ताबड़तोड़ गोलियां, गैंगस्टर समेत चार लोगों की मौत

gangster jitender gogi shot dead in rohini court shootout

नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग होने की खबर है। इस फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बदमाश शामिल हैं। घटना कोर्ट रूम नंबर 207 में हुई है।

जानकारी के अनुसार हमला करने वाले दो बदमाश थे और वे वकील बनकर आए थे। जब उन्होंने जितेंद्र गोगी पर हमला किया तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की इस जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश ढेर हो गए।

वैसे तो कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था रहती है और सबकी गेट पर ही चेकिंग होती है। चूंकि हमलावरों ने वकील की ड्रेस पहनी हुई थी तो माना जा रहा है कि इस वजह से वो लोग आसानी से सुरक्षा चेकिंग से बच निकले। हालांकि यहां यह सवाल उठता है कि वह दोनों हथियार लेकर चले आए और किसी को पता तक नहीं चला।

पुलिस इसे गैंगवार बता रही है और कहा जा रहा है कि हमलावर टिल्लू गैंग के थे। जानकारी के अनुसार नामी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को हमले में कई गोलियां लगी। गोगी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

मीडिया से बात करते हुए एक वकील ने बताया कि जब हमला हुआ तो जज और जितेंद्र के बीच में मात्र एक मीटर का फासला था। यहीं पर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं और ये भी कहा जा रहा है कि एक महिला वकील भी घायल हुई है।

कौन है गैंगस्टर जितेंद्र गोगी

गैंगस्टर गोगी पर हत्या, फिरौती, पुलिस पर हमला करने के मामले चल रहे थे। जितेंद्र को पुलिस ने पिछले साल गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। जब उसे गिरफ्तार किया गया था उस वक्त उस पर आठ लाख का इनाम था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button