माइक्रोसॉफ्ट के नाम पर फ्रॉड! दिल्ली से बुकी ने विदेशी महिला को लगाया करोड़ो का चुना

Delhi Crypto currency Fraud Case: ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। धोखाधड़ी करने वाले शख्स बड़े ही शातिर अंदाज में वारदात करते हैं और जिसके साथ ये ठगी होती है उसे तब इसका पता चलता है जब अकाउंट खाली हो जाता है। दिल्ली में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही खेल किया।

4 जुलाई, 2023 को अमेरिका की रहने वाली लीसा रोथ को एक फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को “माइक्रोसॉफ्ट का एजेंट” बताया और लीसा से 4 लाख डॉलर (लगभग 3.3 करोड़ रुपये) एक क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में ट्रांसफर करने को कहा. लीसा को कुछ गड़बड़ लगने के बावजूद, उसने पैसे ट्रांसफर कर दिए. लेकिन ये साइबर फ्रॉड का शिकार होने की शुरुआत थी.

एक साल बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के एक ‘बुकी’ और क्रिप्टोकरेंसी हैंडलर को गिरफ्तार किया. लक्ष्य विज, जो पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रहता है, का नाम तब सामने आया जब पिछले साल मार्च में गुजरात पुलिस ने उसे पूर्वी दिल्ली के क्रॉस रिवर मॉल से गिरफ्तार किया था. आरोप है कि दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उसे छुड़ा लिया था.

ऐसे हुआ पूरा खेल
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स ने खुद अमेरिका की रहने वाली महिला से संपर्क किया। उसने बातों ही बातों में महिला के बैंक खाते से क्रिप्टोकरेंसी अकाउंट में निवेश करने के लिए मना लिया। उन्होंने कहा कि उसका मौजूदा खाता सुरक्षित नहीं है। आरोपी ने उसके कंप्यूटर को अपने कब्जे में ले लिया। उसके नाम से क्रिप्टोकरेंसी अकाउंट खोला और उसे 400,000 डॉलर इस अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए राजी कर लिया। जब पीड़िता ने बाद में चेक किया, तो उसके पैसे गायब थे।

यह भी पढ़ें:

ओलंपिक से पहले पेरिस में विदेशी महिला से गैंग रेप, CCTV में रिकॉर्ड घटना…

काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा, टेक ऑफ के दौरान लगी आग

बांग्लादेश में पहले बवाल अब ‘हंट डाउन’, निशाने पर प्रधानमंत्री दफ्तर और सेंट्रल बैंक

Back to top button