कोविड मरीज और उनके परिवार के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था करेगा अग्रवाल शिक्षा संस्थान

लखनऊ। अग्रवाल शिक्षा संस्थान लखनऊ की ओर से इस वर्ष कोविड मरीज और उनके परिवार के लिए दोनो समय यानी दोपहर और शाम के नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था स्थानीय महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मोती नगर में आयोजित है।

मारवाड़ी रसोई के संयोजक नीलेश अग्रवाल ने बताया कि हम लोग मरीज की रिपोर्ट और आधार कार्ड देखकर बुकिंग करके भोजन की व्यवस्था करते है कल से शुरू होने वाली इस रसोई में प्रोटीन और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे है।

नि:शुल्क मारवाड़ी थाली

दिनाँक 7 मई दिन शुक्रवार से कोरोना से पीड़ित परिवार के लिए सुबह-शाम मारवाड़ी भोजन की थाली नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। लंच दोपहर 12:30 तक एवं डिनर शाम 6:30 से 7:30 तक महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, ट्रांसफॉर्मर चौराहा, मोतीनगर, लखनऊ से लेना होगा।

लंच के लिए सुबह 10 बजे तक डिनर के लिए शाम 4 बजे तक सूचित करना होगा। इस कार्य में लोकराम जी, आशीष, प्रदीप खेतान, मनोज जिंदल विशेष रूप से सहयोग कर रहे है। अब तक कल सुबह की 45 ओर शाम के लिए 70 बुकिंग आ गई हैं।

Back to top button