राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा सलेमपुर (देवरिया) में आयोजित मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का हुआ समापन

राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल द्वारा सलेमपुर तहसील क्षेत्र के सलेमपुर कस्बा गांव में दो दिवसीय मुफ्त मेडिकल कैंप का आज समापन हुआ ।

राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा सलेमपुर (देवरिया) में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प

समापन के दिन प्रातः 7 बजे से ही मरीज़ों का ताता लगा हुआ था । तक़रीबन ढाई हज़ार लोगो ने मुफ़्त जाँच, मुफ़्त दवा, मुफ़्त इलाज का लाभ लिया ।

समापन दिवस पर राजेश सिंह दयाल जी ने भावुक होते हुए लोगो की स्वास्थ्य संबंधित समस्या पर चिंता व्यक्त की और अगला मेगा मुफ़्त चिकित्सा शिविर 29 एवं 30 जुलाई, भीष्म सिंह बघेल इंटर कॉलेज पिपरा बघेल उत्तर पट्टी, भिनगारी बाज़ार, भाटपार रानी में करने की घोषणा की ।

राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा सलेमपुर (देवरिया) में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प


हज़ारों की संख्या में उमड़ी भीड़ का चंदन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ़्त जाँच, मुफ़्त दवा, एवं मुफ़्त इलाज किया गया ।आये हुए मरीज़ों ने राजेश सिंह द्वारा की हुई इस सराहनीय पहल पर उनसे मिलने की और वार्तालाप करने की इच्छा ज़ाहिर की जिस पर श्री राजेश सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी की बातें सुनी एवं आर्थिक सहायता भी की ।

राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा सलेमपुर (देवरिया) में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प

इस पहल में क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्तियों का योगदान रहा जिनमे ब्लॉक प्रमुख अमरेश सिंह बबलू, राजेश सिंह साड़ा, प्रतीक नंदन तिवारी, देवेश प्रताप मल (मझौली), प्रमुख सिंह (प्रधान), रणविजय सिंह, श्याम जी सैनी प्रधान अन्वरूल्हक, अमन मिश्रा, पप्पू सिंह, अरविंद तिवारी(चुन्नू) आदि का प्रमुख योगदान रहा ।

राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा सलेमपुर (देवरिया) में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प
Back to top button