होटल Hyatt Regency में FSDA की छापेमारी, जांच के दौरान होटल में मिले एक्सपायरी फूड
Hyatt Regency: अगर आप भी परिवार के साथ राजधानी के गोमती नगर स्थित “हयात“ होटल में खाना खाने जा रहे हैं। तो सतर्क हो जाइए क्योंकि इस होटल में पहुंच रहे ग्राहकों को एक्सपायरी फूड सर्व किया जा रहा है। होटल में परोसे जाने वाले जायकेदार एवं मसालेदार खाने की खुशबू बरबस ही ग्राहकों को आकर्षित करती है।
फाइव स्टार होटलों में पहुंचने के बाद लोगों को सुखद अनुभव भी होता है। लेकिन होटलों के वातानुकूलित माहौल में टेबल पर परोसी जाने वाली थाली के खाद्य पदार्थो की क्वॉलिटी कैसी है, यह जानने की लोग कोशिश नहीं करते। नामचीन होटल में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका खुलासा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की छापेमारी में हुआ है।
आपको बता दें कि गोमती नगर के “हयात” होटल में FSDA की छापेमारी हुई है.सामानों की जांच के दौरान 16 प्रोडक्ट एक्सपायर मिले है. कहा जा रहा है कि खाना खाने के बाद व्यापारी की तबीयत खराब हुई थी. पीड़ित जोगिंदर की शिकायत पर अधिकारी हयात पहुंचे थे.
छापेमारी की यह कार्यवाही बीते दिनों होटल पहुंचे एक ग्राहक जोगिंदर की शिकायत पर की गयी है। पीड़ित व्यापारी जोगिंदर की होटल हयात में खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी। जिसके बाद व्यापारी ने विभूतिखंड थाने में तहरीर देकर होटल हयात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके बाद गुरूवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन (एफएसडीए) की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की है।
यह भी पढ़ें…
गर्मी ने तोड़ा 132 सालो का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 49° पार
लखनऊ में स्वास्थ्य सेवा निर्माण में Q-Line Biotech की नई छलांग
क्या आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो करें ये काम, तेजी से बढ़ जाएगा सिबिल