Gadar 2 Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ की धांसू ओपनिंग, सनी देओल ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर सुनामी
बॉलीवुड की सुपर स्टार सनी देओल की गदर-2 (Gadar2)से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ गयी है। सनी देओल का जलवा 90 के दशक से अब तक बरक़रार है |

फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। पठान के बाद गदर-2 वर्ष 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। फिल्म को लेकर ऑडियंस में जो क्रेज था, फिल्म ने उसी हिसाब से कमाई भी की।
शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई और ज्यादा बढ़ सकती है। दूसरी तरफ OMG-2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ऑडियंस और क्रिटिक्स OMG-2 को भी काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन कमाई के मामले में गदर-2 इससे कोसों आगे है।
गदर-2 के पहले दिन के लिए 2 लाख 74 हजार टिकट बिके थे। एडवांस बुकिंग के मामले में पठान के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी बन गई थी। पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर लेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने इससे भी ज्यादा 40 करोड़ की ओपनिंग की है।वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत की फिल्म जेलर ने दो दिनों में 75.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
