Entertainment: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद, अब OTT पर रिलीज होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’
Gadar 2 OTT Release: सनी देओल की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को कब और कहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.

सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर ‘गदर 2’ इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल ‘गदर 2’ को भी ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इस फिल्म ने धुंआधांर कलेक्शन कर इतिहास रच दिया. ‘गदर 2’ साल ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं ‘गदर 2’ अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं इस एक्शन-ड्रामा को ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं?
‘गदर 2’ ओटीटी पर कब और कहां देखें
‘गदर 2: द कथा कंटिन्यूज़’ की थिएट्रिकल रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की है. अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर देखी जाएगी. मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है साथ ही इसकी ओटीटी रिलीज की डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ज़ी5 ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर अपडेट शेयर करते हुए अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “उलटी गिनती शुरू होती है! तारा सिंह आपका दिल जीतने के लिए बिल्कुल तैयार है! भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सिर्फ 2 दिनों में जी5 पर आ रही है! गदर 2 अब जी5 पर”
तो अब घर बैठे सनी देओल के बड़े, बेहतर और बोल्ड एक्शन सीन्स और उनके सबसे पॉपुलर डायलॉग ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ को सुनने और देखने के लिए तैयार हो जाइए, जो लंबे समय तक हर हिंदुस्तानी के दिल में गूंजता रहेगा. फिल्म में सनी देओल अपने फेमस हैंडपंप सीन को दोहराते हुए और ‘उड़ जा काले कावा’, ‘मैं निकला गड्डी लेके’ जैसे ओरिजनल चार्टबस्टर्स (2001 फिल्म से) पर गाते और डांस करते हुए दिखाई देंगे और 2001 के उसी जादू को फिर से बिखेरेंगे|