सावधान! Free रीचार्ज के चक्कर में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट?
Online Scam: फर्जी मोबाइल रिचार्ज ऑफर के नाम पर चल रहे स्कैम को लेकर TRAI ने वॉर्निंग जारी की है। दूरसंचार नियामक ने चेतावनी जारी करते हुए इस तरह के फर्जी ऑफर से बचने के लिए कहा है।
Online Scam: टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिची ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में मोबाइल यूजर्स को एक नए और खतरनाक स्कैम के बारे में चेतावनी दी है। यह स्कैम Free मोबाइल रीचार्ज के नाम पर हो रहा है। बीते कुछ दिनों से यह स्कैम तेजी से हो रहा है, और हजारों लोग इसका शिकार हुए हैं। यही वजह है कि TRAI ने सभी यूजर्स को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
TRAI ने यूजर्स को किया आगाह
ट्राई ने अपने वाट्सऐप कम्युनिटी पोस्ट के जरिए फर्जी मोबाइल रिचार्ज प्लान के नाम से होने वाले फ्रॉड को लेकर यह चेतावनी जारी की है। ट्राई ने अपने पोस्ट में बताया है कि स्कैमर्स इस तरह के फर्जी मैसेज यूजर्स के डिवाइस का एक्सेस लेने के लिए भेजते हैं ताकि उनके फोन से बैंकिंग समेत निजी जानकारियां चोरी की जा सके।
यूजर्स से उनका नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और OTP (वन टाइम पासवर्ड) मांगा जाता है। जब यूजर्स ये डीटेल्स शेयर करते हैं, तो स्कैमर्स इस जानकारी का इस्तेमाल उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने या बाकी स्कैम ऐक्टिविटीज के लिए कर सकते हैं।
ऐसे मैसेज आने पर क्या करें?
TRAI ने यूजर्स को सावधान रहने के साथ ही इस तरह के फर्जी मैसेज या कॉल को रिपोर्ट करने की भी सलाह दी है। ट्राई ने यूजर्स को साइबर क्राइम की वेबसाइट https://Cybercrime.gov.in और संचार साथी पोर्टल https://sancharsaathi.gov.in पर इस तरह के मैसेज और कॉल्स को रिपोर्ट करने के लिए कहा है ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। ट्राई ने पिछले दिनों 1 लाख से ज्यादा इस तरह के फर्जी मैसेज टेम्प्लेट्स को ब्लॉक किया है।