Google Chrome पर बड़ा खतरा, यूजर्स जानें कैसे बचें

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In ने खुलासा किया है कि, Google Chrome में कई सिक्योरिटी Vulnerabilities पाई गई हैं, जो यूजर्स के लिए खतरा है।

Google Chrome Users High Risk of Hacking: सरकार ने एक बार फिर Google Chrome यूजर्स के लिए ब्राउजर में पाई जाने वाली गंभीर खामियों के बारे में एक हाई रिस्क चेतावनी जारी की है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In के अनुसार, Google Chrome में कई सिक्योरिटी Vulnerabilities पाई गई हैं, जो यूजर्स के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं। इन खामियों का अगर फायदा उठाया जाता है, तो दूर से ही हैकर्स आपके डिवाइस पर मालिसियस कोड डाल सकते हैं और यहां तक की सिस्टम को क्रैश भी कर सकते हैं।

कैसे करता हैं काम?

जब भी आप कोई वेबसाइट खोलते हैं। अगर उस वेबसाइट में कोई खतरनाक कोड छिपा हुआ है, तो यह आपके Chrome ब्राउजर की खामियों का फायदा उठाकर आपके कंप्यूटर में घुस सकता है।

ऐसा होनें पर क्या करें..

  • तुरंत अपडेट करें: Chrome को तुरंत लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर दें।
  • ऐसी वेबसाइटों से बचें: अननोन वेबसाइटों पर न जाएं।
  • मजबूत पासवर्ड: अपने सभी अकॉउंटस के लिए मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  • सावधान रहें: किसी भी अननोन ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें।

और Linux सहित सभी प्लेटफॉर्म को एफेक्ट करती हैं, जिससे यूजर्स के लिए अपने सॉफ्टवेयर को जल्द से जल्द अपडेट करना जरूरी हो जाता है। साथ ही, Google Chrome के वे यूजर्स जो अभी तक लेटेस्ट वर्जन में अपडेट नहीं हुए हैं, वे बड़े खतरे में हैं।

Back to top button