
क्या है ये वायरल Ghibli Trend, जिसने इंटरनेट पर मचाई खलबली
Ghibli Trend: जापान के स्टूडियो के ये झिबली इमेजेस क्या हैं, क्यों वायरल हो रही हैं, यह कौनसा एनिमेशन स्टाइल है। स्टूडियो झिबली क्यों इतना फेमस है, इन सभी सवालों का जवाब जानिए यहां
How to Create Ghibli style Images for FREE: पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT ने एक अनोखा फीचर लॉन्च किया है, जिसने आते ही लोगों को दीवाना बना दिया है। यह फीचर्स इस समय इंटरनेट का सबसे ट्रेंड में बना हुआ है। ये नया फीचर Studio Ghibli जैसी इमेज बनाने का है। यह एक इमेज जनरेशन टूल है। चैटजीपीटी के इस फीचर के जरिये यूजर्स अपनी किसी भी पसंदीदा तस्वीर, किसी फिल्म की फोटो या किसी पॉपुलर मीम को Studio Ghibli जैसी इमेज में कंवर्ट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप बना सकते हैं Ghibli इमेज और स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) क्या है:
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर
बता दें कि OpenAI ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने GPT-4o में एक इमेज जनरेटर को इंटीग्रेट किया गया है, जिससे ChatGPT यूजर्स के लिए फोटो तैयार कर सकता है। यह फीचर बुधवार से ज्यादातर यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है, जिसमें ChatGPT के फ्री, प्लस और प्रो सब्सक्रिप्शन वाले मेंबर भी शामिल हैं। अगर आपको ये अभी तक नया फीचर नहीं मिला है तो चिंता न करें। कंपनी धीरे धीरे सभी के लिए इस खास फीचर को रोल आउट कर रही है।
ChatGPT delivered the best🫶#Ghibli #IndiaPost pic.twitter.com/bhSTJffUkV
— India Post (@IndiaPostOffice) March 27, 2025
AI का नया अपग्रेड और Studio Ghibli की दुनिया
AI चैटबॉट ChatGPT ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट किया है. अब यह इमेज जनरेट कर सकता है. यूजर्स इसे इस्तेमाल कर रहे हैं और खासकर Studio Ghibli जैसी एनीमेशन स्टाइल को रीक्रिएट कर रहे हैं.
Nobody asked for Bollywood movie scenes in Ghibli style — but here they are. pic.twitter.com/umiDAA7LNu
— Vivek Choudhary (@ivivekch) March 26, 2025
Studio Ghibli क्या है?
Studio Ghibli एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जिसे 1985 में मियाजाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुज़ुकी ने मिलकर शुरू किया था. बता दें कि Ghibli नाम इटालियन शब्द से आया है, जिसका मतलब है सहारा रेगिस्तान की गर्म हवा. यह नाम मियाजाकी के इटली और विमानों के प्रेम से प्रेरित था. हायाओ मियाजाकी Ghibli के सबसे बड़े निर्देशक हैं. उन्हें “एशिया का वॉल्ट डिज़्नी” कहा जाता है.