Free में देखें 100 से ज्यादा TV चैनल्स, सरकार ने लॉन्च किया OTT App…

OTT Channel List: बिना एक रुपया भी खर्च किए लाइव TV चैनल्स देखना चाहते हैं तो आपको प्रसार भारती के Waves App के बारे में पता होना चाहिए। यह ऐप 100 से ज्यादा चैनल्स फ्री में देखने का विकल्प दे रहा है।

OTT Channel List: क्या आपके पास एक स्मार्ट टीवी है? तो आप फ्री में कई चैनल्स को देख सकते हैं और इसके लिए आपको कोई DTH नहीं खरीदना होगा. दरअसल, सरकार ने एक ऐप को लॉन्च किया है, जिसे आप अपनी स्मार्ट टीवी पर डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप पर कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज फिलहाल नहीं लग रहा है. वैसे स्मार्ट टीवी पर आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप कई टीवी चैनल को फ्री में देख सकते हैं. 

फोन में भी कर सकते है डाउनलोड

Waves OTT App को यूजर्स अपने स्मार्ट टीवी के अलावा मोबाइल फोन में भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करने का विकल्प मिल रहा है। इसके लिए यूजर्स 10 से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं में 100 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं और अन्य चुनिंदा शोज और मूवीज का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

यह है फ्री में लाइव टीवी देखने का तरीका

सबसे पहले आपको स्मार्ट टीवी या फिर मोबाइल फोन में Waves PB ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप में मोबाइल नंबर और उसपर भेजे जाने वाले OTP के जरिए लॉगिन करने का विकल्प मिलेगा। आप बिना लॉगिन किए भी ऐप यूज कर सकते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर कंटेंट दिखेगा और बीच वाले टैब में TV/Radio के ऑप्शन पर जाना होगा और लाइव टीवी चैनल्स की लिस्ट दिख जाएगी। आप यहां से पसंदीदा चैनल फ्री में देख सकते हैं।

Waves OTT सेवा में वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेम्स, रेडियो स्ट्रीमिंग और लाइव टीवी स्ट्रीमिंग जैसे ऑप्शंस दिए जा रहे हैं। यूजर्स न्यूज से लेकर म्यूजिक, भक्ति और एंटरटेनमेंट चैनल्स सभी बिना किसी तरह का भुगतान किए देख सकते हैं।

Back to top button