सिर्फ 20 रुपये में 4 महीने की वैलिडिटी, डबल सिम यूजर्स की बल्ले-बल्ले

TRAI New SIM Card Rules: अगर आप भी दो सिम कार्ड यूज कर रहे हैं तो अब आपको 120 दिन की वैलिडिटी सिर्फ 20 रुपये में मिल सकती है। चलिए जानें कैसे…

TRAI New SIM Card Rules: बहुत से ऐसे यूजर्स होते हैं जो दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर एक सिम का इस्तेमाल नियमित कॉलिंग और डेटा एक्सेस करने के लिए किया जाता है। जबकि दूसरी सिम मुश्किल समय में बैकअप के तौर पर काम करती है। सेकेंडरी सिम का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है। लेकिन फिर भी इसे एक्टिव रखने के लिए महंगे प्लान लेने पड़ते हैं। हालांकि, पिछले जुलाई में रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कई लोगों को अपने सेकेंडरी सिम को यूज करना मुश्किल लगने लगा।

20 रुपये खर्च करके 120 दिन एक्टिव रहेगा सिम

TRAI के नियम के मुताबिक अगर आपका नंबर 90 तक निष्क्रिय रहता है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैंलेस है तो कंपनी आपके उन 20 रुपये को कट करके 30 दिनों की वैलडिटी बढ़ा देगी। मतलब आपका नंबर आप कुल 120 दिन तक एक्टिव रह सकता है। इस तरह अगर कोई सेकंडरी सिम रखते हैं तो उसमें 20 रुपये का बैंलेंस रखने के बाद रिचार्ज खत्म होने पर 120 दिन तक सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं।

मिलते हैं एक्स्ट्रा 15 दिन

यही नहीं नए नियम के बाद 120 दिन बीत जाने पर भी TRAI आपको फिर से सिम एक्टिवेट करने के लिए 15 दिन की मोहलत मिलती है। हालांकि, अगर इन 15 दिनों के अंदर भी सिम कार्ड पर रिचार्ज नहीं कराया तो नंबर पूरी तरह से बंद हो सकता है और उसे किसी और के लिए भी जारी किया जा सकता है।

ये काम करें फिर बंद नहीं होगा सिम

अगर आप डूअल सिम यूज कर रहे हैं और दूसरे सिम में रिचार्ज कराने में दिक्कत हो रही है, तो बस उस सिम में कम से कम 20 रुपये बैलेंस रख लें। इससे आपका सिम 120 दिनों तक बिना किसी समस्या के एक्टिव रहेगा। इस तरह आप काफी पैसे भी बचा सकते हैं।

Back to top button