BCCI की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर का बड़ा खुलासा, कहा पंड्या को हटाकर सूर्या को कप्तान बनाना…

BCCI Press Meet: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या की जगह टी20 टीम का कप्तान बनाने की वजह का खुलासा हो गया है. श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके पीछे की वजह साझा किया.

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े बयान दिए हैं. इस दौरान बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी उनके साथ सवालों के जवाब देते हुए नजर आए. सबसे के मन में सबसे बड़ा सवाल ये ही था कि हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान क्यों बनाया गया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह बता दी है.

पांड्या को कप्तान नहीं बनाने की वजह-

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 टीम के नए कप्तान पर बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव एक अच्छा विकल्प हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है. वहीं, हार्दिक हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उनका जैसा टैलेंट पाना मुश्किल है. लेकिन उनकी फिटनेस पिछले 2 साल में एक बड़ी चुनौती रही है. ऐसे में हम कप्तान के तौर पर एक ऐसे खिलाड़ी को चाहते थे जो हमेशा उपलब्ध रहे और अपना रोल अच्छे से निभा सके. सूर्या में वो सारी क्वालिटी हैं.

वनडे टीम से सूर्यकुमार की हुई छुट्टी?

बता दें कि दूसरी ओर T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. अजीत अगरकर ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि हमने वनडे में सूर्या के बारे में चर्चा नहीं की है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल वनडे टीम में वापस आ गए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं. ऋषभ पंत भी टीम में आ गए हैं. इसलिए सूर्यकुमार यादव फिलहाल टी20 में ही रहेंगे.

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आगे कहा कि विकेटकीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ लंबे समय से बाहर थे. इसलिए हम उन पर बोझ डाले बिना उन्हें वापस लाना चाहते हैं. कोई व्यक्ति जो लंबे समय के बाद वापस आया है, आपको उसे धीरे-धीरे चीजों की योजना में वापस लाने की जरूरत है. स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं, हम उन्हें इसी तरह देखते हैं. अजीत अगरकर ने अपने इस बयान से ये साफ कर दिया है कि शुभमन गिल अब तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

Back to top button