ओलंपिक से पहले पेरिस में विदेशी महिला से गैंग रेप, CCTV में रिकॉर्ड घटना…

Australian woman gang rape: पूरी दुनिया की निगाहें इस समय फ्रांस की राजधानी पेरिस पर टिकी हुई हैं. क्योंकि यहां जल्द ही खेलों का महाकुंभ ओलंपिक का आगाज होने वाला है.. 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए दुनिया के हजारों खिलाड़ी और लाखों खेल प्रेमी इस समय पेरिस पहुंच रहे हैं. लेकिन ओलंपिक गेम्स से ठीक दो दिन पहले पेरिस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के साथ गैंग रेप हुआ है. 5 लोगों ने मिलकर महिला के साथ दुराचार किया. इस खबर ने पेरिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक,’ओलंपिक से कुछ दिन पहले पेरिस में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ 5 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है. पीड़िता ने खुद के साथ दुष्कर्म होने के बाद एक कबाब की दुकान में शरण ली, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फ्रांसीसी पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई की आधी रात के बाद महिला के साथ गैंगरेप के साथ ही मारपीट भी की गई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.’

सीसीटीवी फुटेज आया सामने
फ्रेंच मीडिया के मुताबिक महिला ने घटना की सूचना तब दी, जब वह घटना के बाद राजधानी के पिगले इलाके में एक कबाब की दुकान में शरण मांग रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में वह दुकान में भागती हुई दिखाई दे रही है. वह अपने फटे हुए कपड़े के साथ कर्मचारियों से मदद मांग रही थी. सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि उसके दुकान में पहुंचने के बाद एक आदमी दुकान में घुसता है. वह कुछ खाने का ऑर्डर देने से पहले महिला की पीठ थपथपाता है.

आरोपियों ने चुराया महिला का मोबाइल
आदमी से डरकर महिला इशारा करती है कि वह उस ग्रुप में शामलि है, जिसने उसके साथ गैंगरेप किया है. उसके यह बताने के बाद कबाब दुकान का एक कर्मचारी आरोपी का विरोध करता है. इस दौरान आरोपी रेस्टोरेंट से बाहर चला जाता है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने महिला का मोबाइल भी चुरा लिया.

इस हैरान कर देने वाली घटना के बाद पूरे फ्रांस के लोगों में गुस्सा है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की है.

Back to top button