फिर होगा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का जलवा, थिएटर में फिर से होगी रिलीज; आइये बताते हैं डिटेल्स
Gangs Of Wasseypur: इंडियन थिएटर्स में ऐसे तो हर शुक्रवार नई फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन इन दिनों पुरानी फिल्मों का दोबारा रिलीज होने का ट्रेंड चल रहा है। तो ऐसे में आइये आपको बताते हैं सारी डिटेल्स।
सिनेमाघर में ‘स्त्री 2’, ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं और अभी तक करोड़ों-लाखों कमा रही हैं। इस बीच सिनेमा लवर्स के लिए गुड न्यूज है कि कुछ पुरानी पर बेहतरीन फिल्में री-रिलीज होने जा रही हैं। इनमें आर माधवन और दीया मिर्जा की ‘रहना है तेरे दिल में’, अनुराग कश्यप की मास्टरपीस ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs Of Wasseypur) जैसी शानदार कॉन्टैंट फिल्में शामिल हैं, जो इसी शुक्रवार से री-रिलीज हो रही हैं। आइये आपको बिना देर किए बताते हैं सारी डिटेल्स। साथ ही इन्हें देखने के लिए आपको कितना टिकट देना होगा, ये सब हम आपको बताने जा रहे हैं।
रहना है तेरे दिल में
आर.माधवन और दीया मिर्जा स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘रहना है तेरे दिल’ में 30 अगस्त को रिलीज होगी। ये साल 2000 में रिलीज हुई थी और सबके दिलों को छुआ था। फिल्म के गाने तो आज भी फेमस हैं। अब 23 साल बाद ये फिर से अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है।
तुम्बाड
हॉरर फिल्म तुम्बाड फिर से सिनेमाघरों में आ रही है। तुम्बाड अगर आपने पहले नहीं देखी है, तो अब थिएटर में जरूर देखें। ये काफी अच्छी कहानी और सिनेमेटोग्राफी बेस्ड फिल्म है। इसे अवॉर्ड भी मिल चुके है।
गैंग्स ऑफ वॉसेपुर
अनुराग कश्यप की धांसू फिल्म गैंग्स ऑफ वॉसेपुर भी 30 अगस्त से 5 सितंबर तक थिएटर्स में रहेगी। ना सिर्फ पहला, बल्कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
ये फिल्म आप पीवीआर थिएटर्स में देख सकते हैं। सभी फिल्में कुछ दिनों के लिए ही रिलीज होंगी। इन फिल्मों का टिकट एक व्यक्ति के लिए 149/- रुपये होगा। आप अपनी फैमिली के साथ फुल मजा ले सकते हैं।