बॉक्स ऑफिस पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की धूम, तीन दिन में कमाए इतने करोड़

मुंबई। आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी है। कोविड की तीसरी लहर के बाद खुले थिएटर्स में लोग आलिया भट्ट की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़े।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने पहले ही दिन 10 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस कर डाला और दूसरे दिन तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जोरदार उछाल देखने को मिला।
फिल्म का दूसरे दिन का बिजनेस 13 करोड़ 32 लाख रुपये तक जा पहुंचा। जहां तक रविवार के आंकड़ों का सवाल है तो तीसरे दिन फिल्म द्वारा 15 करोड़ रुपये का बिजनेस करने की बात कही जा रही है। इस तरह तीन दिन में फिल्म ने 38.82 करोड़ बिजनेस कर डाला।
फिल्म को मिलेगा शिवरात्रि का फायदा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को फोर स्टार रेटिंग देते हुए इसे ब्रिलियंट बताया था और कहा था कि मंगलवार को महाशिवरात्रि का फायदा फिल्म को मिल सकता है।
फिल्म के बिजनेस में सबसे ज्यादा गौर करने की बात ये है कि इसकी अधिकतर कमाई सिर्फ माउथ पब्लिसिटी के जरिए हो रही है। यानि जो लोग फिल्म को देखकर आ रहे हैं वही दूसरे लोगों को फिल्म देखकर आने के लिए प्रमोट कर रहे हैं।