डायनासोर की तरह विलुप्त होंगे दिल्ली से कूड़े… पर्यावरण मंत्री ने किया साइट निरीक्षण

Delhi News: दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया। पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद बताया कि दिल्ली सरकार ने अगले दो साल में कूड़े का ढेर खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही उन्होंने ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई और ईडी रेड को लेकर भी विचार व्यक्त किए।

सिरसा ने कहा, “सरकार ने 2027 तक इस कूड़े के ढेर को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जैसे धरती से डायनासोर विलुप्त हो गए, वैसे ही कूड़े के पहाड़ भी विलुप्त करना है।”

सिरसा ने यह भी कहा कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को हटाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया है, उसे पूरा करने को लेकर गंभीर है। दिल्ली के लोगों को साफ हवा और पानी मिलना चाहिए, और इसके लिए उनकी सरकार दिन-रात काम कर रही है।

यह भी पढ़ें…

New Delhi में ‘मंथन शिविर’… पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र की चुनौतियों पर हुई चर्चा

बता दें कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर अब तक लगभग लाखों मीट्रिक टन कूड़े को प्रोसेस किया जा चुका है। इस साइट पर रोजाना लगभग 4,000 मीट्रिक टन कूड़े की प्रोसेसिंग की जा रही है, और जून तक इसे बढ़ाकर 9,000 मीट्रिक टन प्रति दिन करने का लक्ष्य है। इसके लिए उच्च क्षमता वाली ट्रॉमेल मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

दिल्ली में EWS Certificate बंद…’आप’ का आरोप, ‘निजी संस्थानों को लाभ पहुंचाने की कोशिश’

साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई की रेड पर कहा कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई होनी चाहिए। ईडी, सीबीआई जैसे एजेंसियों का काम ही भ्रष्ट लोगों को बंद करना है। जो भी भष्टाचार करेगा, उसे जेल जाना पड़ेगा। पीएम मोदी की सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद किया और अब पंजाब को भी बर्बाद करने की कोशिश में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें…

Delhi CM Rekha Gupta ने लॉन्च किया फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button