IPL में गौतम अडानी की एंट्री..गुजरात टाइटन्स पर होगा मालिकाना हक़?

Mukesh Ambani vs Gautam Adani in IPL 2025: अंबानी फैम‍िली के बाद अडानी ग्रुप भी आईपीएल में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है.जी हां, प्राइवेट इक्‍व‍िटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (CVC Capital Partners) गुजरात टाइटंस आईपीएल टीम (Gujarat Titans IPL Team) में अपना कंट्रोल‍िंग स्‍टेक बेचने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर सीवीसी की बातचीत अडानी ग्रुप और टोरंट ग्रुप दोनों से चल रही है. अगर ऐसा होता है, तो एक बार फिर अंबानी-अडानी कारोबार के एक ही मैदान में होंगे.

ईटी की खबर के मुताबिक सीवीसी कैपिटल आईपीएल की इस टीम में अब माइनॉरिटी स्टेक होल्डर बने रहना चाहती है. इसलिए वह अपने मेजॉरिटी स्टेक को बेच रही है. बीसीसीआई के नियमानुसार कोई भी नई टीम एक निश्चित अवधि तक अपनी हिस्सेदारी किसी दूसरे को नहीं बेच सकती है. ये लॉक-इन पीरियड फरवरी 2025 में खत्म हो रहा है.

गुजरात टाइटन्स खरीदेंगे अडानी?
उद्योगपति गौतम अडानी आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद सकते हैं. प्राइवेट इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स गुजरात टाइटन्स में हिससेदारी बेचने को लेकर अडानी ग्रुप के साथ बातचीत के दौर में है. ईटी की खबर के मुताबिक वेंचर कैपिटलिस्ट कंपनी इसी के साथ टोरेंट ग्रुप के साथ भी चर्चा कर रही है.

गुजरात टाइटन्स की वैल्यू
तीन साल पहले नई टीम के रूप में IPLमें एंट्री करने वाली गुजरात टाइटन्स की वैल्यू 1 अरब डॉलर है। सीवीसी ने 2021 में 5,625 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटन्स की फ्रेंचाइजी खरीदी थी। उस दौरान अडानी ग्रुप IPL की ये शानदार फ्रेंचाइजी खरीदने से चूक गया था। मगर अब अडानी ग्रुप और टोरेंटो के बीच सबसे ज्यादा स्टेक खरीदने की दौड़ लगी है। वहीं सीवीसी के लिए भी ये शेयर बेचने का बेस्ट मौका है। सीवीसी का मुख्यालय लक्जमबर्ग में है तो वहीं अडानी और टोरेंटो ग्रुप के मुख्यालय अहमदाबाद में ही मौजूद हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटन्स का मालिकाना हक किसको मिलेगा? हालांकि सीवीसी, अडानी ग्रुप और टोरेंटो ने इस मामले पर बात करने से साफ मना कर दिया है।

अडानी और टोरेंट के बीच लगी होड़
सूत्रों के मुताबिक अडानी ग्रुप साल 2021 में आईपीएल की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को खरीदने से रह गया था. जिसके बाद अब अडानी और टोरेंट ग्रुप दोनों गुजरात टाइटन्स में मेजोरिटी स्टेक खरीदने के लिए आक्रामक रुप से अपनी सारी कोशिशें कर रहे हैं. वहीं सीवीसी के लिए फ्रेंचाइजी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का एक शानदार मौका है. बता दें कि अडानी और टोरेंट दोनों का मुख्यालय अहमदाबाद में स्थित है, वहीं CVC कैपिटल का मुख्यालय लक्जमबर्ग में है.

अडानी ले पहले से किया क्रिकेट में निवेश
वैसे ये पहला मौका नहीं होगा, जब अडानी ग्रुप किसी स्पोर्ट फ्रेंचाइजी या क्रिकेट के गेम में निवेश करेगा. इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के इंटरनेशनल लीग टी20 में भी अडानी ग्रुप का निवेश है. WPL में कंपनी ने 1,289 करोड़ रुपए देकर अहमदाबाद की टीम का टाइटल अपने नाम कर लिया था.

यह भी पढ़ें:

 महिला एशिया कप में आज होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

हार्दिक-नताशा का तलाक हुआ कन्फर्म; लव स्टोरी से अलगाव तक का सफ़र?

स्टेडियम नहीं, नदी पर होगा पेरिस ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी, भारतीयों की सूची जारी..

Back to top button