दुबई में फिल्म को देखने के बाद क्यों ट्रोल हुए गौतम गंभीर? जाने कारण…

Gautam gambhir Troll: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी दुबई में इसे देखने का फैसला किया. फिल्म देखने के बाद उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा, जिसके बाद से वो फैंस के निशाने पर आ गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरुआत हो रही है. वहीं भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में मुकाबले के लिए उतरेगी. टीम को 23 फरवरी को सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से भिड़ना है. टीम इंडिया इसके लिए 4 दिन पहले ही दुबई पहुंच चुकी है. तभी से खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

लेकिन इन तैयारियों के बीच टीम के हेड कोच गौतम गंभीर फैंस के निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने दुबई में इन दिनों बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की चर्चित फिल्म छावा फिल्म देखी. इसके बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और वो ट्रोल होने लगे.

इंडियन कोच क्यों हो रहे ट्रोल?

बता दें कि छावा फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है और फैंस को काफी पसंद आ रही है. इसलिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दुबई में इसे देखने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘छत्रपति संभाजी महाराज, मातृभूमि के प्रति समर्पण!.’ जैसे ही गंभीर ने ये पोस्ट किया, वो फैंस के निशाने पर आ गए. एक फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी पर ध्यान देने की सलाह दी. वहीं दूसरे ने कहा ‘चैंपियंस ट्रॉफी में मत हरवा देना भाई.’ एक और यूजर ने लिखा ‘कोचिंग कर लो भाई क्या मूवी देख रहे हो.’ हाला कि गंभीर ने इन बातों पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी.

दरअसल, इस अहम आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय फैंस को लगा कि गंभीर ठीक से अपने काम पर फोकस नहीं कर रहे हैं. वो इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट पर अपना समय और एनर्जी लगाने के बजाय कहीं और ध्यान दे रहे हैं, जिससे टूर्नामेंट पर असर पड़ सकता है. इसलिए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. हालांकि, कई फैंस ने इस फिल्म को समर्थन देने के लिए उनकी तारीफ भी की है.

यह भी पढ़े:

Champions Trophy से पहले भारत को तगड़ा झटका, यह टीम मेम्बर लौटा घर…

Champions Trophy को लेकर पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत, वीडियो देख भड़के फैंस…

Back to top button