GBC 4.0: लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 का शुभारम्भ, प्रदेश को मिला 10 लाख Cr का सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में शामिल हुए। उन्होंने 10 लाख करोड़ क 14 हजार से अधिक निवेश प्रस्तावों का शुभारंभ किया।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम पड़ाव है। इस कार्यक्रम में देश के उद्योगपति, राजदूत और 3500 से अधिक निवेशक मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19 से 21 फरवरी तक किया जाएगा।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश संस्कृति को “डबल इंजन सरकार” द्वारा “लालफीताशाही” से लाल कालीन में बदल दिया गया है।

डबल इंजन की सरकार
निवेश शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि “यूपी में डबल इंजन सरकार बने सात साल हो गए हैं। पिछले सात वर्षों में, राज्य में लालफीताशाही संस्कृति समाप्त हो गई है और लाल कालीन संस्कृति लाई गई है।” उन्होंने कहा कि इस दौरान उत्तर प्रदेश में ना केवल अपराध दर में कमी आई है। बल्कि व्यापार और व्यवसाय के अवसरों में भी पर्याप्त वृद्धि हुई है। आगे उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी लाभार्थी किसी भी सरकारी योजना से वंचित न रहे।”

विकसित भारत संकल्प यात्रा
पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंंने कहा कि “मोदी की गारंटी” वाला वाहन उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचा ताकि सरकारी कल्याण योजनाओं की संतृप्ति हो। “यह सच्चा न्याय है, यह सच्ची धर्मनिरपेक्षता है।” उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि 7 -8 साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि यूपी का ऐसा रुप होगा। किसी ने नहीं सोचा था कि निवेश और रोजगार को लेकर ऐसा माहौल हो सकता है। आज लाखों-करोड़ों रुपये का निवेश आ रहा है।

यूपी में पर्यटन का हब बनने की संभावना है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी में देश का सबसे बड़ा टूरिस्ट हब बनने की संभावना है। लाखों लोग वाराणसी और अयोध्या में आ रहे हैं। मैं देश के सभी पर्यटकों से अपील करता हूं कि जब कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करें तो अपने पूरे बजट का 10 प्रतिशत वहां से खरीदारी करने के लिए रखें। इससे हमारे देश के पर्यटन स्थलों के लोगों को लाभ मिलेगा।

एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बना चुके हैं
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने देश की एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया है। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में देश की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। इससे लोगों की क्रयशक्ति बढ़ेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर और उद्योगों से भी एमएसएमई को लाभ होगा।

यूपी में आज व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में बीते सात सालों से डबल इंजन की सरकार है। यही कारण है कि आज यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। आज यूपी वो राज्य है जहां देश की पहली रैपिड रेल चल रही है। आज यूपी वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे हैं। यूपी में नदियों के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल मालवाहक जहाजों के लिए किया जा रहा है। ये दिखाता है कि अगर नीयत हो तो बड़े बदलाव आते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ग्रोथ स्टोरी को लेकर आश्वस्त है। पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। पूरी दुनिया भारत बेहतर रिटर्न की गारंटी बन रहा है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि चुनाव के नजदीक आते ही निवेशक निवेश से बचते हैं पर अब निवेशक भी सरकार की स्थिरता को लेकर आश्वस्त हैं।

Back to top button