सेक्स के बाद हो सकती है यूटीआई की दिक्कत? जानिए समस्या से कैसे बचें

Health Tips: यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन आम संक्रमण है। इसे लेकर कुछ लोगों के मन में कुछ सवाल रहते हैं, जैसे कि क्या सेक्स के बाद यूटीआई की दिक्कत हो सकती है या संबंध बनाने के बाद इससे…

सेक्स और यूटीआई

यूटीआई एक कॉमन समस्या है, लेकिन क्या ये सेक्स की वजह से हो सकती है या नही? जानिए

क्या होता है यूटीआई?

यूटीआई एक संक्रमण है जो आपके मूत्र तंत्र में कहीं भी होता है। यह आपके मूत्रमार्ग से आपके मूत्राशय में प्रवेश करते हैं और मूत्रमार्ग या मूत्राशय के अंदर संक्रमण का कारण बनते हैं। यूटीआई पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कहीं ज्यादा आम है।

क्या है यूटीआई के लक्षण

यूटीआई के लक्षण में पेशाब करते समय जलन या दर्द महसूस होना, उल्टी, कंपकंपी या थकान महसूस होना, पेट में दबाव या सूजन, पेट दर्द और मांसपेशियों में दर्द या पीठ में दर्द और दबाव महसूस हो सकता है।

क्या सेक्स के बाद हो सकता है यूटीआई?

सेक्स के दौरान बैक्टीरिया आपके मूत्रमार्ग और मूत्राशय में जा सकता है। दरअसल, पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मूत्रमार्ग छोटा होता है, जिससे बैक्टीरिया के लिए आपके मूत्राशय तक पहुंचना आसान हो जाता है।

सेक्स के बाद यूटीआई से कैसे बचें

यूटीआई से बचने के लिए बहुत सारा पानी पीएं। वहीं बैक्टीरिया फैलने से बचने के लिए योनि को आगे से पीछे की ओर साफ करें। यह सुनिश्चित करें कि बाथरूम को रोके रखने के बजाय जरूरत पड़ने पर तुरंत जाएं।

इन बातों का रखें ख्याल

यूटीआई से बचने के लिए अपने जननांग क्षेत्र को साफ रखें। इसके अलावा किसी खुशबू वाले क्लीनर और स्प्रे का इस्तेमाल न करें। और सूती अंडरवियर पहनें। जितनी जल्दी हो सके पसीने वाले कपड़े बदल लें।

क्या यूटीआई खतरनाक है?

कई यूटीआई एंटीबायोटिक दवाओं से इलाज के बाद कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं। लेकिन अगर इसका इलाज नहीं किया जाता है तो समस्याएं हो सकती हैं। गर्भावस्था के दौरान यूटीआई भी ज्यादा खतरनाक होता है। ऐसे में इस समस्या के होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Back to top button