स्कूल बस में लगी आग से मचा हड़कंप, इलाके में बच्चों की चीख-पुकार
Ghaziabad School Bus Fire: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस में भीषण आग लग गई। बस में लगी आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई।
School Bus Fire: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में आज गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आज बृहस्पतिवार सुबह एक स्कूल बस में आग लग गई। यह बस दिल्ली के प्रीत विहार में स्थित एक स्कूल की बताई जा रही है। बस में 14 से 15 बच्चे सवार थे, उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं चालक बस छोड़कर भाग गया लेकिन गनीमत रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जांच में सामने आया कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
दमकल टीम मौके पर
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने भी दमकल टीम के साथ मिलकर राहत कार्य में सहयोग किया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जांच पूरी होने के बाद ही आग के कारणों का स्पष्ट रूप से पता लग सकेगा.
#Ghaziabad के कौशांबी इलाके में दिल्ली के मदर ग्लोबल स्कूल प्रीत विहार की एसी स्कूल बस आज धू – धूकर जल उठी, बस में घटना के वक्त 16 बच्चे सवार थे, सभी कॉन्मी रहते बाहर निकाल लिया गया था। आग पर काबू पा लिया गया हैं। pic.twitter.com/xDcKmx1V34
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) November 14, 2024
दमकल अधिकारियों के अनुसार, बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई की गई. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. बच्चों और उनके परिवारों ने राहत की सांस ली है.
इस घटना में बस पूरी तरह से जल गई, लेकिन सभी बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए. सीएफओ ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. इस घटना ने सभी को एक बार फिर से बच्चों की सुरक्षा के महत्व की याद दिलाई है.